खगड़िया।
नगर परिषद के चुनाव का नगाड़ा बजने से पहले ही नगर सभापति के संभावित प्रत्याशियों द्वारा शह और मात का खेल शुरु कर दिया गया है।कह सकते हैं कि,हर संभावित प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने हिसाब से जीत पाने के लिए तिकड़में की जा रही है।चुनाव के समय कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे,यह कहना तो फिलवक्त मुश्किल है,लेकिन दर्जनों संभावित प्रत्याशियों द्वारा अभी से चुनावी ताल ठोंका जा रहा है।
इसी कड़ी में आज रविवार को खगड़िया शहर के मंगलम विवाह भवन में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।खगड़िया नगर परिषद् क्षेत्र से नगर उप सभापति के भावी उम्मीदवार सह पूर्व उप सभापति सह जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला तथा वार्ड नंबर 16 की भावी वार्ड प्रत्याशी पुष्पा फोगला द्वारा आयोजित इस आशीर्वाद समारोह में उपस्थित लोगों की भारी भीड़ बहुत कुछ कह रही थी।वक्ताओं द्वारा श्री फोगला के कार्यों की जमकर सराहना किया जाना और आगामी नगर परिषद चुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया जाना भी बहुत कुछ ब्यां कर रहा था।भावी नगर परिषद् उप सभापति उम्मीदवार राजकुमार फोगला ने यह कहकर लोगों के दिलों में उतरने की कोशिश की,कि वह जनता की आकांक्षाओं के अनुरुप सदैव खड़े उतरने का काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।जनता का प्यार,आशीर्वाद,सहयोग और समर्थन मिला,तो वह खगड़िया नगर का स्वरुप स्वच्छ व सुन्दर बनाने का काम करेंगे।
जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित इस आशीर्वाद समारोह का फलाफल क्या होगा,यह तो देखने वाली बात होगी।लेकिन इस दौरान मंच संचालक की भूमिका जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल द्वारा निभाना भी बहुत कुछ कहने को आतुर है।बरहाल,जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,अरविन्द मोहन,जदयू के जिला उपाध्यक्ष चन्दन कुमारी, भाजपा के राजेन्द्र पासवान, संजय सिंह कुशवाहा, लोजपा(रामविलास) के प्रदेश सचिव रतन पासवान, राजनीतिक प्रसाद सिंह,शम्भु झा,डॉ. धीरेन्द्र यादव,अशोक सिंह गहलौत, पूर्व नगर परिषद् सदस्य वीरेन्द्र पासवान,पूर्व मुखिया रामविलास महतो,राजू कुमार गुप्ता,मोहन चौधरी,चन्द्रशेखर आजाद, पारस कुमार,शैलेश कुमार, बिट्टू चौरसिया,विमल चौधरी, कुलदीप कुमार,गौरव साह,मनोज पासवान,जदयू के जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल,दीपेश जायसवाल, शम्भु साह एवं कापी सहनी सहित हजारों की संख्या में गणमान्य लोगों उपस्थिति रंग में रंग डाल तो रही ही थी,लेकिन यह सर्वविदित है कि,इस बार नगर परिषद के आम मतदाताओं द्वारा ही नगर परिषद सभापति का चुनाव किया जाना है,इसलिए मुकाबला तो बहुत रोचक होना तय है।