खगड़िया।
एसटीएफ में पदस्थापित सात पुलिसकर्मियों को 15अगस्त के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस वीरता पुरस्कार से अलंकृत करते हुए सम्मानित किया जाएगा।राष्ट्रपति पुलिस वीरता से अंलकृत होने वाले इन पुलिसकर्मियों ने खगड़िया जिले के कुख्यात अपराधकर्मी दिनेश मुनि को बीते 4जून को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था।पुलिस
मुठभेड़ में मारे गए दिनेश मुनि पर राज्य सरकार द्वारा पचास हजार का इनाम घोषित था।दिनेश मुनि ने पसराहा के तत्कालीन थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह की पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ के दौरान हत्या कर दी थी।उसके बाद से दिनेश मुनि की तलाश में पुलिस इलाके का खाक छान रही थी।इसी बीच एसटीएफ को फनक लगी कि दिनेश मुनि नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर दियारा में है।एसटीएफ ने चौतरफा घेराबंदी कर पचास हजार के इनामी अपराधकर्मी दिनेश मुनि को दबोचना चाहा,लेकिन उसने एसटीएफ की टीम पर हमला बोल दिया।एसटीएफ के द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई गोलीबारी में दिनेश मुनि मारा गया।घटना स्थल के पास से दो 9एमएम का कार्बाइन,12बोर का रेगुलर बंदूक तथा भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए गए थे।अपराधकर्मी दिनेश मुनि ऑपरेशन में पुअनि बैजनाथ कुमार,पुअनि संतोष कुमार सिंह,पुअनि विकास कुमार,कमांडर राजेश कुमार,कमांडर इन्द्रदेव कुमार, अंजन कुमार तथा विमलेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।