खगड़िया।
जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत आदर्श इंटर विद्यालय पिरनगरा में प्रधानाध्यापक के द्वारा अवैध वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।मिल रही जानकारी के अनुसार,आदर्श इंटर विद्यालय पिरनगरा में छात्र-छात्राओं का नामांकन शुरु है।नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों से लिए जाने वाले फीस को निर्धारित कर दिए जाने के बाद भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभाकर यादव द्वारा नियम-कानून को ताक पर रख कर विद्यार्थियों से चार से पांच सौ रुपये अधिक की उगाही की जा रही थी।
नतीजतन आज 17 अगस्त को विद्यार्थियों ने बबाल काटना शुरु कर दिया।शिक्षकों के खिलाफ किए जा रहे हो-हल्ला को सुनकर दर्जनों ग्रामीण भी विद्यालय पहुंच गए।स्थानीय लोगों के मुताबिक,इस बात की जानकारी खगड़िया के जिला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष को दी गई।लेकिन डीएम ने मीटिंग का बहाना बनाकर विद्यार्थियों की बातों को नजरअंदाज कर दिया।
आक्रोशित बच्चों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन लगाया,तो उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं किया।तंग आकर सभी छात्र-छात्राओं ने एकजुटता दिखाई और प्रधानाध्यापक के रुम में जाकर काफी हो हल्ला किया।
मामला सुलझता नहीं देखकर बच्चों ने इस बात की जानकारी बेलदौर के सीओ सुबोध कुमार को दी,तो सीओ उक्त विद्यालय पहुंचे और विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के साथ बातचीत कर मामले को शांत कराया।इधर, इस संबंध में प्रधानाध्यापक प्रभाकर यादव ने अपने आपको बेकसूर बताते हुए कहा कि,जानकारी के अभाव में विद्यार्थियों से नामांकन के नाम पर ज्यादा रुपये लिए गए हैं।वह गलती को स्वीकारते हैं।जिन-जिन विद्यार्थियों से अधिक रुपये लिए गए हैं,उन्हें रुपये वापस कर दिए जाएंगे।इतना ही नहीं,बच्चों को टीसी नि:शुल्क दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि,विद्यालय कोष में जमा करने के लिए सौ-पचास रुपये लिए जा रहे थे।
दूसरी तरफ सीओ सुबोध कुमार ने कहा कि शिक्षक के द्वारा नामांकन के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत करने की शिकायत विद्यार्थियों द्वारा की गई थी।इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक प्रभाकर यादव से बात किए जाने पर उन्होंने स्वीकारा कि सहायक शिक्षकों द्वारा नामांकन के नाम पर निर्धारित शुल्क से ज्यादा रुपए लिए जा रहे थे। प्रधानाध्यापक द्वारा सहायक शिक्षकों को डांट फटकार लगाई गई है और मामले को सुलझा दिया गया है।मौके पर शिक्षक ब्रजेश कुमार,संगम कुमार के साथ सेंकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।