राजेश सिन्हा
बिहार की राजनीतिक फिजां बदल गई है।कल तक सत्ताधारियों के कतार में बैठने वाले भाजपा नेता वर्तमान समय में विपक्षी की भूमिका में हैं,जबकि विपक्ष की कुर्सी से उठकर महागठबंधन के नेता सत्ताधारियों की कतार में बैठ रहे हैं।
लेकिन सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर वीआईपी सुप्रीमो सह पूर्व मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी की बढ़ती सक्रियता देखकर यह कयास लगाया जाने लगा है कि, बिहार में कहीं मध्यावधि चुनाव की आहट तो सुनाई देने लगी है!
मध्यावधि चुनाव की आहट पर तो फिलवक्त खुलकर कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा, लेकिन वीआईपी द्वारा जिस तरीके से जिलास्तर पर पार्टी को मजबूत करने की कवायद तेज हो गई है,उसे देखकर विपक्षियों के कलेजे पर सांप जरुर लोटने लगा है।
विकासशील इंसान पार्टी के तीन विधायकों को भाजपा द्वारा अपने पाले में मिला लेने के बाद से आहत पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी भाजपा को न केवल सबक सिखाने की ठान लिए हैं,बल्कि अभी से ही 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी शायद जुट गए हैं।खगड़िया पहुंचे विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने यह कह कर विरोधियों को करारा संदेश दे दिया कि,पार्टी को तोड़ने वालों को सबक सिखाकर ही दम लेंगे।
बहरहाल,रविवार अर्थात 28अगस्त को गौशाला रोड के सूर्य मंदिर चौक स्थित अन्नरूर्णा कॉम्प्लेक्स परिसर में वीआईपी सुप्रीमो सह पूर्व मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी का आगमन होगा और वह पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी,छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन सहनी सहित अन्य पदाधिकारियों को मौजूदगी रहेगी।