जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत इंटर कॉलेज नौरंगा में फार्म भरने के नाम पर छात्र-छात्राओं से अधिक रुपए वसूले जाने का मामला अभी थमा भी नहीं कि,चौथम के ही शिवाधीन महावीर इंटर विद्यालय में छात्र-छात्राओं से फार्म भरने के नाम पर ज्यादा राशि वसूलने का मामला सुर्खियों में आ गया है।जबकि,डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा निर्देशित किया गया था कि,जितनी सरकारी फीस है,उतनी ही राशि छात्र-छात्राओं से ली जाएगी।बावजूद इसके विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय कुमार यादव द्वारा मनमाने तरीके से मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भरने के नाम पर 1050 की दर से रुपये लिए जा रहे हैं।हद तो यह है कि,छात्र-छात्राओं द्वारा विरोध अधिक राशि वसूलने की शिकायत करते ही प्रधानाध्यापक उग्र हो गए और सीधे कहा कि, विरोध करने वाले छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जाएगा।नतीजतन नाराज छात्र-छात्राओं ने इसकी सूचना डीईओ को दी।
हालांकि डीईओ ने कहा कि,इस मामले में प्रधानाध्यापक से बातचीत की जा रही है।अगर ज्यादा राशि की वसूली की जा रही है,तो प्रधानाध्यापक से पूछा जाएगा।शनिवार को कई छात्र-छात्राओं ने इस मामले को लेकर स्कूल में हंगामा भी किया।नाराज छात्र-छात्राओं का कहना था कि,जब इस मामले में प्रधानाध्यापक जय कुमार यादव से शिकायत की गई तो,उन्होंने कहा कि,जहां जाना है,जाओ।बताया जाता है कि, स्कूल में बाहरी लोगों को बैठाकर छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली करवाई जा रही है।इधर, डीईओ कृष्ण मोहन ठाकुर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि,मैट्रिक का फार्म भरने के लिए 980 रुपए लेना है।अगर ज्यादा लिया जा रहा है,तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।