जिले के महेशखूंट थाना अंतर्गत काजीचक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर शुक्रवार की देर रात घटित एक दर्दनाक हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।मिल रही जानकारी के अनुसार पटना से पूर्णिया लौट रही अनियंत्रित तेज रफ्तार कार राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर लगे स्टील बैरेकेटिंग में ठोकर खाते हुए पानी भरे गड्ढे में समा गई।जब तक लोगों की नजर पड़ती,तब तक चालक सहित कार सवार तीनों की मौत हो चुकी थी।
मौत के शिकार हुए लोगों की पहचान पूर्णिया जिले के मारंगा थाना अंतर्गत लालगंज किसन टोला निवासी मित्तन मंडल के लगभग पुत्र 42 वर्षीय ओंकार भानू तथा मारंगा थाना के ही नेबालाल चौक निवासी विनोद कुमार साह के रुप में की गयी है।जहानाबाद के ललनपट्टी निवासी झुलन सिंह के लगभग पुत्र 27 वर्षीय रंजीत कुमार तीसरे मृतक हैं।
बताया जा रहा है कि,ओंकार भानू किशनगंज में उद्योग विस्तार पदाधिकारी के रुप में कार्यरत थे,जबकि विनोद कुमार साह किशनगंज में उद्योग विभाग के स्टोने पद पर पदस्थापित थे।मिल रही जानकारी के अनुसार पटना में शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में सम्मिलित होकर दोनों देर शाम कार से वापस लौट रहे थे।दोनों अभी अपने गंतव्य तक पहुंचते, इससे पहले ही काजीचक गांव के समीप हादसे का शिकार हो गए।स्वीफ्ट डिजायर कार (नंबर बीआर 01 पीएम 2550)किराए पर लिए जाने की बात सामने आ रही है।दुर्घटनाग्रस्त कार पटना डीटीडीओ में प्रीती कुमारी के नाम से रजिस्टर्ड कॉर्मिशियल वाहन है।रंजीत कुमार कार ड्राइव कर रहे थे।कार सवार ओंकार भानू और विनोद कुमार साह पटना से पूर्णिया जा रहे थे।इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची महेशखूंंट थाना पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के बाबत खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है।थानााध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया है कि,मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।खगड़िया उद्योग विभाग के जीएमडीआईसी पद पर पदस्थापित अनिल कुमार सहित कार सवार दोनों मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं।मौत के शिकार हुए जहानाबाद निवासी कार चालक के परिजनों का इंतजार किया जा रहा था।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।