स्वच्छ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्राथमिकता:डॉक्टर आलोक रंजन घोष,नगर पालिका चुनाव के निमित्त बनाए गए विभिन्न मतदान केंद्रों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण
नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद परवान पर है।प्रशासनिक स्तर से चाक-चौबंद व्यवस्था तो की ही जा रही है,मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर त्रुटियों पर नजर दौड़ाते हुए कमियों को दूर करने का आदेश भी जारी किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज रविवार को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के निमित्त नगर परिषद खगड़िया निर्वाचन क्षेत्र के कतिपय मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया।मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं का अवलोकन करते हुए पाई गई कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया।
डीएम-एसपी ने प्राथमिक विद्यालय तांती टोला, मथुरापुर,केएन क्लब एवं सामुदायिक भवन,बबुआगंज का भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।उन्होंने इन मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आधारभूत संरचना एवं न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं के संबंध में संतोष जाहिर करते हुए पाई गई कमियों को ससमय दूर करने का निर्देश दिया।उन्होंने स्थानीय मतदाताओं से किसी भी प्रकार की असुविधा,डर-भय, दबाव,प्रलोभन आदि के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त संतोष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली,खगड़िया के अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग एवं खगड़िया के प्रखंड विकास पदाधिकारी खगड़िया प्रशांत कुमार उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।