नैयर आलम की रिपोर्ट खगड़िया जिला अंतर्गत बेलदौर प्रखंड जदयू कार्यालय में पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया।इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते जदयू नेता ऋषव कुमार ने कहा कि फर्नांडीस साहब का पूरा जीवन संघर्ष की अनकही दास्तां से भरा पड़ा रहा।1974 में हुई रेलवे की सबसे बड़ी स्ट्राइक में जो नाम सबसे अधिक चर्चित था,वह फर्नांडीस साहब का ही था। 1967 से 2004 तक लगातार जॉर्ज फर्नांडीस 9 लोकसभा चुनाव जीते। उनका नाम उन चुनिंदा नेताओं में शुमार था,जो इंदिरा गांधी के सबसे बड़े विरोधी थे।यही वजह थी कि वह इंदिरा गांधी की आंखों की किरकिरी भी बने रहे थे।आपातकाल के समय में जब पूरे देश में जेपी आंदोलन की लहर चरम पर थी,उस वक्त जॉर्ज फर्नांडीस साहब सरकार के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा थे।उस वक्त नेताओं की आवाज दबाने और उन्हें जेल में डालने के लिए बड़ौदा डायनामाइट केस का सहारा लिया गया था।========================= मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गुरुदेव कुमार,मनीचंद्र परवाना,शिव प्रसाद मंड़ल, अम्बिका महतो,जय किशोर सिंह,उमेश चौधरी,भिखारी सदा सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे। ========================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।