राजेश सिन्हा की रिपोर्ट पैक्सों की स्थिति देखने को लेकर आज खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में अफसरों का काफिला निकला।डीएम आलोक रंजन घोष सहित जिले के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर अपने-अपने सबंधित पैक्सों का निरीक्षण किया।इस दौरान पैक्सों के गोदामो का जायजा तो लिया गया ही,किसानों से मिलकर पैक्स द्वारा खरीद, भुगतान की स्थिति,गनी बैग की उपलब्धता,किसानों के पास शेष बचे धान की उपलब्धता आदि का फीड बैक भी लिया गया। ======================= मिल रही जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने बेलदौर प्रखंड में धान अधिप्राप्ति का जायजा लिए जाने के बाद बेलदौर प्रखंड अंतर्गत बेला नौबाद पंचायत के पैक्स द्वारा क्रय किए जा रहे धान का जायजा लिया।लेकिन उक्त वक्त पैक्स के प्रतिनिधि अनुपस्थित थे।यहां तक कि पंजियां भी उपलब्ध नहीं थी।स्थिति देखकर जिला पदाधिकारी खासे नाराज हो गए और गोदाम में रखे हुए धान के बोरों को गिनती भी कराई। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी के मुताबिक जिला पदाधिकारी ने स्थल पर उपस्थित किसानों से धान अधिप्राप्ति, धान की उपज,धान की नमी,भुगतान की स्थिति आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और किसानों से अनुरोध किया कि अपना धान पैक्स को ही बेचें।डीएम ने कहा कि सभी इच्छुक एवं निबंधित किसानों से धान का क्रय किया जाएगा। ====================== डीएम श्री घोष ने इतना ही नहीं,यह भी कहा कि किसानों को ससमय भुगतान भी किया जाएगा।डीपीआरओ के मुताबिक पैक्स से टैग मिलर व पैक्स के गोदाम की उपलब्धता को लेकर भी किसानों से जानकारी प्राप्त की गई है।इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट रुप से निर्देशित किया गया कि पैक्स केन्द्र के तहत इच्छुक किसान, जो पूर्व में आवेदन दिए थे,वैसे किसानों को प्राथमिकता देकर 2 दिनों के अंदर उनके धान का क्रय किया जाएगा।नए तेवर में नजर आए डीएम आलोक रंजन घोष ने संबंधित किसान सलाहकारों को निर्देशित किया कि ऐसे किसानों का सर्वे करा लें,जो धान बिक्री करने को इच्छुक हों। ====================== डीएम ने कहा कि धान बिक्री के लिए आकांक्षी किसान अपना-अपना धान बेला नवाद स्कूल में संग्रहित कर राइस मिल को भेजें।जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष यहीं नहीं रुके,उन्होंने बेलदौर प्रखंड अंतर्गत सकरोहर अवस्थित जगत गुरु राइस मिल का भी निरीक्षण किया।जिला पदाधिकारी द्वारा मील द्वारा किए जा रहे विभिन्न पैक्सों से धान उठाव ,धान की कुटाई आदि कार्यो की जानकारी ली गई।जिला पदाधिकारी श्री घोष के द्वारा इस दौरान बेला नौवाद गांव के वार्ड नं.12 में नल जल योजना की भी जांच की गई।उपस्थित पीएचडी के अभियंता को डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि योजना से संदर्भित जहां कही से भी शिकायतें आ रही है,त्वरित निष्पादन की कार्यवाही अविलंब करें।डीपीआरओ के मुताबिक निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालय का कार्य अधूरा पाया गया,जिसे एक सप्ताह के अंदर पूरा कराने का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों के नाम जारी किया गया।डीपीआरओ ने बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत दिए जाने वाली प्रोत्साहन राशि के भुगतान के संबंध में जानकारी ली गई।एक लाभुक किरण देवी को खाता संख्या गलत होने के कारण भुगतान नही होने की शिकायत पाई गई। हालांकि इस संदर्भ में बेलदौर के प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलदौर द्वारा बताया गया कि इस बाबत पूरी रिपोर्ट drda को कर दी गयी है।विभाग के द्वारा खाता संख्या में सुधार होने के पश्चात राशि का भुगतान लाभुक को कर दिया जाएगा। ====================================