अररिया।अररिया से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है,जहां सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजना के संचालन में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार बरते जाने के विरुद्ध भरगामा प्रखंड स्थित सिमरबनी पंचायत छर्रापट्टी निवासी विमल कुमार ने कुछ दिनों पूर्व सरयु नदी के किनारे जाकर अपने हाथ को काटकर कुर्बान कर दिया। कथित रुप से जनप्रतिनिधियों,
पदाधिकारियों समेत कर्मियों द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार के मद्देनजर विमल कुमार द्वारा हाथ काटे जाने से प्रतीत होता है कि, जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों,पदाधिकार यों के खून में भ्रष्टाचार समा चुका है।सिमरबनी पंचायत के छर्रापट्टी निवासी विमल कुमार के द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध हाथ काटे जाने से 1857 में महान क्रांतिकारी बाबू वीर कुंवर सिंह के द्वारा अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध खुद अपना हाथ काटे जाने की घटना की याद ताजा हो गई है।विमल कुमार ने बीते 16 मार्च 2017 से लेकर आज तक सिमरबनी पंचायत में विभिन्न योजना सात निश्चय योजना,शौचालय योजना,मनरेगा से मिट्टी भराई योजना,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग,सड़क ढ़लाई योजना,कन्या विवाह योजना, वृक्षारोपण योजना आदि में जनप्रतिनिधियों,विभागीय पदाधिकाऱियों समेत बिचौलिए की मिलीभगत से व्यापक पैमाने पर लूट खसोट किए जाने को लेकर कई बार विभाग के वरीय अधिकारी समेत मुख्यमंत्री को कार्रवाई के मद्देनजर आवेदन दिया।उन्होंने योजना में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई नही होने पर अंतिम आवेदन में मुख्यमंत्री को अल्टिमेटम दिया था कि 01 अक्टूबर 2022 के अंदर जांचकर कार्रवाई नही हुई,तो जिस हाथ से आवेदन लिखा हूं,उसी हाथ को काट लूंगा।लेकिन,बताया जा रहा है कि, विमल कुमार द्वारा दिए गए
अल्टीमेटम के बाद भी बिहार सरकार द्वारा सुनवाई नहीं की गई।इससे आहत होकर विमल मंडल ने समाज में जड़ जमा चुके भ्रष्टाचार को लेकर अपने हाथ को खुद काट डाला।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।