घर से शौच के लिए निकली विवाहिता के साथ आठ से नौ दरिंदों ने किया गैंगरेप,दुपट्टे से कर दिया था महिला का मुंह बंद, एफएसएस की टीम ने घटनास्थल का लिया जायजा
पटना।राजधानी पटना से सटे बिहटा में एक विवाहिता के साथ तीन नहीं,अपितु आठ से नौ दरिंदों ने शुक्रवार को गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था।बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने अधिकाधिक तौर पर बताया है कि,पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर दर्ज मामले के आरोप में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।हालांकि गैंग रेप के इस जघन्य मामले में पहले तीन आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आई थी।लेकिन पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर कहा जा सकता है कि आठ से नौ दरिंदों ने मिलकर गैंगरेप की घटना अंजाम दिया है।दरअसल, शौच के लिए घर से निकली एक विवाहिता के मुंह पर उसी का दुपट्टा रखकर आठ से नौ लड़कों ने गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया था।थानाध्यक्ष ने हथियार की नोंक पर गैंगरेप किए जाने की बातों से इंकार किया है और कहा है कि,पीड़ित महिला द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि,जब वह शौच के लिए घर से बाहर निकली,तब गांव के ही आठ से नौ युवकों ने उसे घसीटते हुए पास के खेत में ले जाकर गैंगरेप किया।दरिंदों ने उसके ही दुपट्टा से उसका मुंह बंद कर दिया था।आवेदन में हथियार का कोई जिक्र नहीं है।पीड़िता का फिलहाल मेडिकल कराया जा रहा है।थानाध्यक्ष के मुताबिक पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जा चुका है।घटना की जांच करने के लिए पटना एफएसएल टीम भी थाना पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया है।पीड़ित महिला का मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।