खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
नेताजी के नाम से प्रसिद्ध मुलायम सिंह यादव के आकस्मिक निधन पर दो जगह-जगह मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।इसी कड़ी में जिले के अलौली प्रखंड में मिशन सुरक्षा परिषद एवं फरकिया मिशन के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री सह समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के आकस्मिक निधन होने पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई।समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव अमर रहे,जब तक सूरज चांद रहेगा,मुलायम सिंह यादव तेरा नाम रहेगा,आदि नारे लगाते हुए मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय सचिव फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि, मुलायम सिंह यादव सच्चे अर्थों में महान समाजवादी नेता थे।वह कई बार मुख्यमंत्री,विधायक,सांसद, एमएलसी,केन्द्रीय मंत्री तो रहे ही,वह समाजवादी आंदोलन के पुरोधा और अग्रदूत महानायक थे।
उनके निधन से समाजवादी धर्मनिरपेक्ष आंदोलन का एक अध्याय या यों कहें कि,एक युग समाप्त हो गया।उनके निधन से देश को गहरा आघात पहुंचा है।उनके निधन से जो अपूरणीय क्षति हुई है,उसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।श्री यादव ने परिजनों के प्रति संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त की।फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश शाह,मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष चंद्रहास यादव,उमेश ठाकुर,रंजू देवी,मधुबाला, लाली,अमित कुशवाहा,संजय मुखिया,ललिता देवी,ब्रजनंदन सिंह,महेश्वर यादव,दानवीर यादव,विनोद राम नरेश सिंह, महेंद्र यादव,पंकज यादव, अकलू यादव,गुड्डू ठाकुर आदि ने भी समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की ।