चिरैया के भाजपा एमएलए प्रतिनिधि चोरी के एमडीएम का चावल सहित धराए,घर से बरामद हुआ एमडीएम का चावल,लोगो ने कहा-बच्चों का निवाला गटकने से भी बाज नहीं आ रहे जनप्रतिनिधि
मोतिहारी।भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगा रहे नेता और पदाधिकारी बच्चों का निवाला गटकने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।बीते कुछ दिनों पूर्व मोतिहारी में बच्चों को मिलने वाले सूखे राशन को कालाबाजारियों के हाथों बेचकर पदाधिकारी और संवेदक अपने-अपने पॉकेट को गर्म करने में संकोच नहीं किए।चावल गबन करने का मामला सामने आया,लेकिन पताही प्रखंड में महज 219 क्विंटल चावल के गबन की प्राथमिकी दर्ज कर मामले को जमींदोज कर दिया गया।इस मामले को दरकिनार कर अगर ताजा मामले की बात करें,तो चिरैया के भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद के प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के घर से बीते मंगलवार की देर शाम बच्चों के लिए बनने वाले एमडीएम का चावल बरामद किया गया है।
बीडीओ व पताही थाना पुलिस द्वारा बरामद किए गए चावल संदर्भित एक वीडियो वायरल हुआ था।वायरल वीडियो का सत्यापन किए जाने के दौरान कालाबाजारी के इस सच का खुलासा हुआ है।बताया जा रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को पकड़ीदयाल के डीएसपी ने एसडीओ के पास भेजा था।वीडियो मिलते ही एसडीओ ने सत्यापन के लिए पताही बीडीओ तथा सादी वर्दी में थाने से पुलिस पदाधिकारी को भेजा।वीडियो सत्यापन किए जाने के दौरान कालाबाजारी का पर्दाफ़ाश हुआ।विधायक प्रतिनिधि गुड्डू सिंह के घर पहुंची पताही थाना पुलिस को परिजनों ने धिक्कारा भी।लेकिन पुलिस ने गुड्डू सिंह के घर से एमडीएम का 34 बोरा चावल बरामद करते हुए विधायक प्रतिनिधि गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।मिल रही जानकारी के अनुसार,एफसीआई गोदाम से बीते शाम 12 विद्यालयों में चावल वितरण के लिए 264 बोरा चावल पिकअप पर लोड कर भेजा गया था।पताही पश्चिम पंचायत एनपीएस बेलवा पोखर विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपनी पांडेय टोला,एपीएस रूपनी उपाध्याय टोला, प्राथमिक विद्यालय रुपनी मठ और मध्य विद्यालय बेला बैजू में 112बोरा चावल भेजा गया था।लेकिन यह चावल स्कूल की जगह घर पहुंच गया।इसी ट्रक से पताही के परसौनी कपूर गांव में चावल उतारने का वीडियो वायरल हुआ था।वायरल वीडियो की पुष्टि होने के बाद गुड्डू सिंह के घर पर छापेमारी करते हुए एमडीएम का चावल बरामद किया गया है।एमडीएम के चावल की काला बाजारी की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने चिरैया के भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद के प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
बहरहाल,यह मामला खासे सुर्खियों में है और लोग विधायक सहित उनके प्रतिनिधि को कोसने से बाज नहीं आ रहे हैं।इस तरह के मामले को अंजाम देने वालों के बीच हड़कंप व्याप्त है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।