थाने से महज सौ मीटर की दूरी स्थित होटल में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते राजद नेता सहित दो गिरफ्तार,एक शराबी मौका ताड़कर हुआ फरार,एएसआई निलंबित, नेताजी के होटल में चल रही थी शराब पार्टी
शेखपुरा।पूर्ण शराबबंदी के बाद भी बिहार में कब तक शराब का कारोबार होता रहेगा,यह तो शासक-प्रशासक ही जाने।लेकिन,रसूखदारों द्वारा शराबबंदी कानून का मजाक उड़ाए जाने की तस्वीर अक्सर सामने आती रहती है।ताजा मामला शेखपुरा से सामने आ रहा है,जहां थाना के ही समीप स्थित एक होटल में जमकर हो रही शराब पार्टी की सूचना मिलते ही एसपी की विशेष टीम द्वारा कार्रवाई की गई है।एसपी के निर्देश पर होटल पहुंची पुलिस टीम ने राजद नेता सहित दो नशेड़ियों को नशे की हालत में दबोच लिया है।हालांकि कुछ रसूखदारों को पुलिस द्वारा छोड़ दिए जाने का भी मामला सामने आ रहा है।
दरअसल,नगर थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित राजद नेता नागमणि राय के मालिकाना हक वाले देवांशु होटल में शराब पार्टी चल रही थी।एसपी को जैसे ही यह सूचना मिली,पुलिस की तकनीकी टीम ने होटल को चारो तरफ से घेर लिया।होटल के मुख्य दरवाजे को खुलवाने के लिए पुलिस को एक घंटे तक भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।घंटों तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद नगर थाना पुलिस के सहयोग से होटल का मुख्य दरवाजा खुलवाया गया।पुलिस ने होटल मालिक हजरतपुर मड्डरो पंचायत के पूर्व मुखिया सह राजद नेता सहित दो को गिरफ्तार किया।कई सफेदपोशों द्वारा मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश की गई,लेकिन तकनीकी टीम नशे की हालत में गिरफ्तार किए गए राजद नेता सहित किसी को छोड़ना मुनासिब नहीं समझी।होटल से कई शराब की बोतलों सहित खाली बोतल भी बरामद की गई है।बात अलग है कि,दो रसूखदार लोगों को छोड़ने की बात सामने आने पर एसपी कार्तिकेय शर्मा का कहना है कि,एक शराबी के भागने पर एक एएसआई को निलंबित किया गया है।पुलिस को कई बिंदुओं पर जांच का आदेश दिया गया है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।