जिले के चौथम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज शुक्रवार को ज्वर से पीड़ित आधा दर्जन मरीजों की जांच की गई।जांच के दौरान एक मरीज डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं।डेंगू से पीड़ित 17 वर्षीय किशोर भेलौरी गांव के बताए जा रहे हैं।अस्पताल में उपलब्ध जांच कीट से डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है।जांचोपरांत डेंगू से पीड़ित मरीज को समुचित इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।बता दें कि,अस्पताल में डेंगू के इलाज के लिए दवाई उपलब्ध नहीं है।इतना हीं नहीं,डेंगू मरीज के शरीर के प्लेटनेट्स आंकड़े की जांच के लिए सीबीसी जांच मशीन भी खराब पड़ी है।जिसके कारण मरीज के शरीर के प्लेटनेट्स आंकड़े का पता नहीं हो पाता है।बताया जाता है कि,डेंगू के चपेट में आया युवक दिल्ली से लौटकर घर आया था।स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथम में खराब प्लेटनेट्स जांच मशीन को ठीक कराए जाने एवं समुचित इलाज के लिए दवा की उपलब्धता की मांग सीएस सहित जिला प्रशासन से की है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।