पटना।भारतीय जनता पार्टी को आरक्षण विरोधी बताते हुए जेडीयू नेताओं ने जमकर घेरा।अतिपिछड़ा प्रतिनिधि सम्मेलन में मौजूद समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, परिवहन मंत्री शीला मंडल, राधेश्याम सहनी,विजय सिंह निषाद,सैफ आलम,खुर्शीद आलम सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में गोपालगंज के जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष राधेश्याम सहनी ने कहा कि, नीतीश कुमार सत्ता संभालने के बाद से ही समाज में अंतिम पायदान पर खड़े दबे-कुचले, शोषित,पीड़ित एवं अति पिछड़ी जातियों को एक सूत्र में बांधकर उनका विकास करने में लगे हैं,वहीं भाजपा सभी के बीच खाई पैदा कर राजनीतिक रोटी सेंकने में लगी है।विभिन्न जातियों में बंटे लोगों को एक साथ जोड़ने की कोशिश विफल होने वाली नहीं है।उन्होंने कहा कि, बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने इस समाज के लोगों को लोकतंत्र की प्रथम इकाई अर्थात पंचायत चुनाव में आरक्षण देकर पंचायत में वार्ड सदस्य,सरपंच व मुखिया जबकि प्रखंड में उप प्रमुख जिला परिषद जैसे पदों पर बैठाने का काम किया है।उन्होंने कहा कि,हद तो तब हो गई,जब लोग बीते चार अक्टूबर को मेला घूमने में लगे थे और इसका फायदा उठाकर आरक्षण को समाप्त कर दिया गया।उन्होंने लोगों से यह भी अपील की,कि इस अभियान को प्रत्येक जिला में आंदोलन का रुप दिया जाए और आने वाले 2024 में बीजेपी को सबक सिखाया जाए।खुर्शीद आलम ने बीजेपी को चतुर कहते हुए घेरा और कहा कि,भाजपा हमेशा अल्पसंख्यकों को डराने धमकाने का काम करती रही है।कभी मंदिर-मस्जिद,तो कभी हिंदू-मुस्लिम कर के अपनी राजनीतिक रोटी सेंकती रही है।उन्होंने कहा कि,आने वाले लोकसभा चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।