खगड़िया।लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष तथा पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से शहर के विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण किया।खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी के किनारे स्थित विभिन्न छठ घाटों का जायजा लेते हुए उन्होंने सीढ़ी घाट,अघौरी घाट, अड्डा घाट,दाननगर घाट आदि का भ्रमण किया एवं छठ पर्व के सफल आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वर्तमान समय में बूढ़ी गंडक, गंगा नदी समेत अन्य नदियों के बढ़े हुए जलस्तर को देखते हुए उन्होंने सावधानी बरतने का निर्देश दिया और छठ पूजा समितियों के सदस्यों से भी आवश्यक तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिया।
जिलाधिकारी ने घाटों की साफ-सफाई के अलावा घाटों के संपर्क मार्ग को दुरुस्त करने,घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था,छठ व्रतियों के लिए वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रुम बनाने,खतरनाक घाटों के चिन्हीकरण और बैरीकेडिंग,स्थानीय लोगों का सहयोग प्राप्त करने तथा पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि,नदियों के बढ़े हुए जलस्तर की निगरानी आवश्यक है।ताकि,खतरनाक घाटों पर छठव्रतियों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जा सके।पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष नदियों का जलस्तर ऊंचा है।इसको देखते हुए वैकल्पिक घाटों का भी चयन करने का निर्देश जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को दिया।
जिलाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को खतरनाक घाटों को चिन्हित करते हुए वहां पर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया।इस दौरान जिलाधिकारी के साथ सभी पदाधिकारियों ने विभिन्न घाटों का पैदल भी भ्रमण किया एवं वस्तु स्थिति की जानकारी ली।उन्होंने विभिन्न घाटों पर नदियों में बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया। ताकि,लोग ज्यादा गहरे पानी में ना जा सकें।
वैकल्पिक घाटों पर भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करना है।पानी कम होने पर पुनः भ्रमण कर श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाएं छठ घाटों पर उपलब्ध कराई जा सकती है।डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार को निर्देश दिया कि,छठ पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए घाटों की साफ-सफाई,जलमग्न एवं कीचड़युक्त संपर्क पथों की मरम्मति,पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था करने, वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रुम बनाने,खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग,चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन के साथ-साथ रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।नगर परिषद क्षेत्र में विस्तार के फलस्वरुप शामिल हुए छठ घाटों पर भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।ताकि,छठ व्रतियों को कोई असुविधा ना हो।
डीएम ने नदियों के जल के स्तर को देखते हुए एसडीआरएफ की पर्याप्त टीमों की तैनाती करने एवं नदियों में गश्ती करने का भी निर्देश दिया।ताकि,छठ पर्व के दौरान नदियों में डूबने से मौत की घटना को नियंत्रित किया जा सके।डीएम ने छठ के दौरान निजी नावों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने नदियों के जलस्तर में कमी ना होने की स्थिति में वैकल्पिक योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया।महत्वपूर्ण घाटों जैसे संसारपुर,रहीमपुर,अघौरी स्थान घाट,गायत्री मंदिर घाट, दाननगर घाट,बलुआही घाट, परमानंदपुर घाट इत्यादि पर साफ-सुथरी व्यवस्था कराने में छठ पूजा समितियों एवं स्थानीय लोगों से सहयोग प्राप्त करने का निर्देश दिया।
छठ घाटों के भ्रमण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार एवं टाऊन थाना प्रभारी सहित विभिन्न छठ पूजा समितियों के सदस्य भी उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।