नैयर आलम की रिपोर्ट बेलदौर(खगड़िया)। प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन दाखिल पत्र दाखिल किए जाने की प्रक्रिया चरम पर है।नामांकन प्रक्रिया के आज दूसरे दिन 6 प्रत्याशियों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया,वहीं अध्यक्ष पद से अधिक सदस्यों ने अपनी-अपनी दावेदारी को ले पर्चा दाखिल किया।बताया जा रहा है कि कई पैक्स प्रत्याशियों ने अपने दिन के हिसाब से पर्चा दाखिल किया है। ====================== जानकारी के मुताबिक सभी पैक्स अध्यक्षों का पर्चा बेलदौर के आईटी भवन में दाखिल किया जा रहा है।दूसरी तरफ निर्वाचन पदाधिकारी सहायक लाल बिहारी शर्मा,बीसीओ विकास कुमार,निम्न वर्गीय लिपिक एमडी अफजल हुसैन विवेक कुमार आदि की मौजूदगी में बताया गया कि बेलदौर अध्यक्ष पद के लिए नीरज कुमार गुप्ता,चोढ़ली पैक्स अध्यक्ष पद के लिए विजय भगत,ढ़ाढी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार ठाकुर व सुनीता देवी,कैंजरी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सूरज कुमार उर्फ सरोज,पिंटू कुमार तथा डुमरी पैक्स अध्यक्ष पद को लेकर अपना पर्चा दाखिल करवाया। इसमें कुछ नए एवं पुराने उम्मीदवारों द्वारा अपनी-अपनी किस्मत आजमाने के लिए पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करवाया गया है।कई पैक्स अध्यक्ष पद प्रत्याशियों ने कहा है कि किसानों के हित के लिए वह लोग काम करेंगे, रवि फसल,खरीफ फसल एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तैनात तो रहेंगे ही, किसानों के धान अधिप्राप्ति के लिए हर समय तैयार रहना उनलोगों के स्वभाव में शामिल रहेगा। ======================== *फूल-मालाओं से हो रहा था स्वागत*=============== इधर बताया गया कि आईटी सेंटर भवन के समीप नॉमिनेशन के दौरान अपने- अपने प्रत्याशियों के इंतजार में कई समर्थक पड़े हुए थे जानकारों के मुताबिक जब आईटी सेंटर भवन से पर्चा दाखिल कर प्रत्याशी बाहर आते थे,तो उनके समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से उनका स्वागत किया जाता था। =========================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।