खगड़िया।शहर के गौशाला रोड स्थित सूर्य मंदिर चौक के निकट आज मंगलवार को अंशु प्रिय इलेक्ट्रिक ऑटो सर्विस का विधिवत शुभारंभ किया गया।देव पूजन के विधि उपरांत संस्थान के प्रोपराइटर अंशु प्रिय झा द्वारा रीबन काट कर संस्थान का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता सह मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री थे।आगत अतिथियों का स्वागत राजस्व कर्मचारी गोपाल कृष्ण मिश्र ने किया।जबकि व्यवस्थापक में कार्यपालक सहायक सोनू कुमार झा देखे गये।
समारोह को संबोधित करते हुए अंशु प्रिय झा ने आगत अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि,आप सबों का ही आशीर्वाद है कि,आज खगड़िया शहर में उच्चतम गुणवत्ता वाले प्रदूषण फ्री ज्वाय इलेक्ट्रिक बाइक,ट्यूबलेश टायर, इलेक्ट्रिक ऑटो सर्विस संस्थान का शुभारंभ हो पाया है।
मुख्य अतिथि आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक ऑटो एवं स्क्यूटी के प्रदूषण मुक्त सर्विस देने से पर्यावरण सुरक्षित रह पायेगा।श्री शास्त्री ने खगड़िया वासियों से बिना पेट्रोल भरे हर सफर को आसान बनाने की अपील की है।
समारोह में जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह,अलौली प्रखण्ड के प्रमुख नवीन कुमार सिंह,रौन पंचायत के मुखिया राम इकबाल साह,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि टुन्ना सिंह,संवेदक राकेश कुमार,पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार,मृत्युन्जय कुमार,लेखापाल राजेश कुमार,कार्यपालक सहायकों में संजय कुमार राय,नीरज कुमार,पिंकेश कुमार,ग्रामीण आवास सहायक संघ के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नुरूल्लाह,संघ के जिला सचिव मधुसूदन कुमार सिंह, अभिनव कुमार,अभिषेक कुमार भारती,राजू कुमार, गौतम कुमार,सुमित कुमार सिन्हा,रंजीत मिश्रा,पुरूषोतम कुमार सिंह,राजीव झा आदि सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।