खगड़िया।आज मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम स्टूडेंट फॉर सेवा की रानीसकरपुरा इकाई द्वारा रक्तगत अभियान के तहत नगर में नि:शुल्क रक्त जांच शिविर लगाया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन स्टूडेंट फॉर सेवा के प्रांत संयोजक भरत सिंह जोशी,नगर अध्यक्ष अरुण ठाकुर,sfs के जिला सह संयोजक केशव सिंह राजपूत तथाsfs नगर प्रमुख सत्यम कुमार द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नगर मंत्री अंशु पाठक ने कहा कि,यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है।युवाओं में इस कार्यक्रम के प्रति काफी उत्सुकता देखी जा रही है।अभियान के माध्यम से युवाओं के रक्त समूह की जांच की जा रही है।भरत सिंह जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि,विद्यार्थी परिषद दूरदर्शी सोच के साथ-साथ देश सेवा के लिए पूरे देश में रक्त जांच शिविर का आयोजन कर युवाओं के रक्त समूह के डेटा को इकट्ठा करते हुए संरक्षित करने का कार्य कर रही है।वहीं परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन पाठक ने कहा कि,यह अभियान पूरे देश में आगामी 18 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि, युवाओं एवं युवतियों ने काफी उत्सुकता के साथ अपने-अपने रक्त का जांच करवाया।
कोषाध्यक्ष दिग्विजय कुमार ने युवाओं से रक्तदान करने का आह्वान किया।मौके पर परिषद के कार्यकर्ता सौरव पाठक,जसविर कुमार, अभिषेक मेहता,नंदन कुमार, प्रिंस खंडेलिया,अंकुश कुमार, मनीष कुमार,सुमन सिंह आदि मौजूद थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।