बीते चार दिनों से ठप पड़ी विद्युत आपूर्ति से नाराज होकर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरणदेव यादव के नेतृत्व में जिले के अलौली नगर पंचायत अंतर्गत डॉक्टर अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय के समीप सड़क को जाम कर दिया।सड़क जाम होने से दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग गयी।बिजली आपूर्ति तत्काल बहाल करने की मांग कर रहे नाराज ग्रामीण का कहना था कि, विभाग को बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद पोल व तार की मरम्मति नहीं की गई।हालांकि बाद में फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष सह पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने ही ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त करवाया।इसके पूर्व विद्युत विभाग के कनीय अभियंता(अलौली)से उन्होंने मोबाइल के जरिए बात की और टूटे पोल व तार की मरम्मति कराए जाने की बात कही।कनीय अभियंता द्वारा आज शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया गया।बाद में पत्रकारों से बात करते हुए समाजसेवी रुपेंद्र कुमार,रविंद्र शाह,नागेंद्र यादव, हरी यादव,वकील यादव,उमेश यादव,जुगल किशोर यादव,गिरीश यादव, संजीत यादव,ढोको यादव, देव नारायण यादव,मिंटा कुमार,प्रिंस कुमार,पिंटू यादव, कुंदन यादव आदि सहित दर्जनों ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारियों के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि, उक्त स्थल पर पूर्व में भी दो तीन बार पोल का तार टूट चुका है।उक्त स्थल पर धर्मकांटा होने के कारण गाड़ी को आगे पीछे करने के दौरान धक्का लगने से पोल का तार टूट जाता है।कुछ लोगों द्वारा साजिश के तहत भी पोल और तार तोड़वाने का काम किया जाता है।आक्रोशित लोगों ने जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।