संजय केशरी ने जगह-जगह पोस्टर चिपकाकर आखिर मुंगेर सांसद ललन सिंह को क्यों बताया लापता!कहा-जो सज्जन लाएंगे खोजकर उन्हें मिलेगा दो लाख रुपये और आने-जाने का खर्चा
मुंगेर।मुंगेर के सांसद ललन सिंह को लापता बताते हुए सदर अस्पताल सहित आस पास पोस्टर चिपकाया गया है और लापता सांसद का पता बताने वाले को एक लाख नहीं,अपितु दो लाख रुपये इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है।बताया गया है कि, बाढ़ और कोरोना महामारी के समय लापता रहने वाले मुंगेर के सांसद ललन सिंह एक बार फिर डेंगू महामारी के दौरान लापता हो गए हैं।पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संजय केशरी ने जनता दल (यूनाइटेड)के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर के सांसद ललन सिंह के विरुद्ध लापता होने का गंभीर आरोप लगाते सदर अस्पताल के साथ-साथ किला के आस-पास दर्जनों स्थलों पर उनके लापता होने संदर्भित पोस्टर लगाया है और कहा है कि,लापता सांसद खोजने वालों को एक लाख नहीं,बल्कि रुपए से दो लाख रुपए दिए जाएंगे।श्री केशरी के मुताबिक जो भी सज्जन आदतन लापता सांसद ललन सिंह को खोजकर डेंगू पीड़ितों के हवाले करेंगे,उन्हें बतौर इनाम दो लाख रुपए तो दिए ही जाएंगे,साथ-साथ आने-जाने का खर्च और धन्यवाद भी दिया जाएगा।श्री केशरी का कहना है कि,कोरोना के समय लापता सांसद ललन सिंह ने कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला दिया था।लेकिन,अब कौन सा डेंगू प्रोटोकॉल लगा हुआ है, जो वह फिर से लापतागंज के बिल में जाकर छिप गए हैं।।श्री केशरी का यह भी कहना है कि,महाविपदा की इस घड़ी में सांसद ललन सिंह को एक पैर पर खड़े होकर डेंगू पीड़ितों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम प्रशासन पर दबाव बनाना चाहिए था।लेकिन वह खुद ही लापतागंज के बिल में जाकर छुप गए हैं।लापता बताए जा रहे सांसद ललन सिंह को अल्टीमेटम देते हुए उन्होंने कहा कि,वह अविलंब डेंगू से कराह रहे लोगों की सुधि लें।अन्यथा,प्रत्येक चौक-चौराहों पर उनके लापता होने का ढ़िढ़ोरा पिटवा कर उनकी मुनादी करवा दी जाएगी।सांसद ललन सिंह को लापता घोषित करने के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संजय केशरी के इस अभियान को लोगों का व्यापक समर्थन मिलना शुरु हो गया है और चर्चाओं का बाजार खासे गर्म है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।