नैयर आलम की रिपोर्ट बेलदौर(खगड़िया)।प्रखंड मुख्यालय स्थित आईसीडीएस कार्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों मे कोविंड वैक्सीन का टीकाकरण किया गया।मिल रही जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ प्रखंड कर्मियों को टीके दिए जा रहे थे,वहीं दूसरे चरण में आईसीडीएस कार्यालय के कैंप में आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं प्रखंड कर्मियों को वैक्सीन दिए जा रहे थे।आईसीडीएस कार्यालय में कैम्प कर रहे डॉ.केदार रजक, डॉ.विनोद कुमार, एएनएम नेहा कुमारी,डीइओ सौरभ कुमार,बीएचएम नितेश अभिजात,गार्ड दीपक कुमार, एंबुलेंस कर्मी डेविट कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। ========================= इधर पीएचसी के डॉ. केदार रजक ने बताया कि प्रखंड कर्मी एवं आंगनबाड़ी केंद्र के करीब 40 कर्मचारियों को वैक्सीन दिए गए हैं।दूसरी तरफ बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में60 व्यक्तियों को कोविंड वैक्सीन का टीका लगाया गया।मौके पर एएनएम उषा कुमारी,राजश्री एवं डीएमयू मुकुंद रंजन सिंह समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।बताया गया कि कोविंड वैक्सीन के टीका को लेकर 30 मिनट तक अवलोकन कक्ष में बैठने को कहा गया।कहा गया कि सभी लाभार्थियों के लिए नियम कानून का पालन करना अनिवार्य होगा।टीका स्थल पर एंबुलेंस के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।। =========================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।