जिले के अलौली थाना अंतर्गत हथवन स्थित बंधेर बांध पर बीते 21अगस्त को ड्यूटी के दौरान अपराधियों की गोलियों के शिकार हुए चौकीदार मामले के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस मामले में संलिप्त शूटर सहित चार अपराधियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अपराधी पुलिस की पकड़ से अब भी दूर हैं।गुवाहटी से आलू मंडी में काम कर रहे मास्टर माइंड को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।हालांकि इस घटना की जड़ में भूमि विवाद है।पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने बीते 21 अगस्त को अलौली थाना अंतर्गत हथवन स्थित बंधेर बांध पर ड्यूटी के दौरान चौकीदार श्यामसुंदर साह और जयनारायण पासवान को बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोलियों का शिकार बनाए जाने के मामले में संलिप्त अपराधियों की कुंडली खोलते हुए पत्रकारों को बताया कि,बीते 21अगस्त को अपराधियों ने चौकीदार श्यामसुंदर साह तथा जयनारायण पासवान को उस समय गोली मार दी थी,जब दोनों ड्यूटी पर तैनात थे।
चौकीदार जय नारायण पासवान की मौत इलाज के बावत बेगूसराय ले जाए जाने के दौरान हो गई थी,जबकि श्याम सुंदर साह को गंभीर रुप से जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।पुलिसिया अनसंधान में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि,हथवन गांव निवासी अरुण पासवान के पुत्र राजा पासवान ने हथियार और कारतूस खरीदने के लिए शूटर को बारह हजार रुपये दिया था और तीस हजार रुपये हत्या के बाद देने की बात कही गई थी।रची गई सुनियोजित योजना के तहत बीते 21 अगस्त को चौकीदार की हत्या कर दी गयी।समस्तीपुर जिले से चोरी की गई बाइक पर सवार होकर शूटर शगुन यादन और राजीव ने घटना को अंजाम दिया था।पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े शगुन यादव की निशानदेही पर एक-एक कर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आते चले गए।चौकीदार जय नारायण पासवान की मास्टर माइंड राजा पासवान से भूमि विवाद को लेकर अदावत चल रही थी।दोनों के बीच हुए झगड़े के बाद अलौली थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।एफआईआर दर्ज होने के बाद से राजा पासवान प्रतिशोध की आग में जल रहा था।राजा ने प्रतिशोध में योजना तैयार की और सुनियोजित योजना के तहत घटना को अंजाम दे दिया गया।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।