प्रखंड प्रमुख और उनके पुत्र की कार्यशैली ने उपप्रमुख सहित तमाम पंचायत समिति सदस्यों को आहत कर दिया है।जिले के बेलदौर प्रखंड प्रमुख सरोजनी देवी के विरुद्ध सभी योजनाओं के नाम पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए नाराज उप प्रमुख गोतमी देवी सहित अन्य पंचायत समिति सदस्यों का स्पष्ट कहना है कि,प्रखंड प्रमुख द्वारा योजना देने के नाम पर पंचायत समिति सदस्यों से पहले कमीशन की मांग की जाती है।कमीशन मिलने पर ही पंचायत समिति सदस्यों को योजना दी जाती है।इस संबंध में उप प्रमुख गोतमी देवी सहित 18पंचायत समिति सदस्यों ने बताया कि, पंचायत समिति सदस्यों के नाम जिस योजना को पास किया जाता है,उस योजना के नाम पर प्रखंड प्रमुख के पुत्र द्वारा हेराफेरी की जाती है। यहां तक कि,अपने निकटतम पंचायत समिति सदस्यों को योजना दी जाती है और अन्य को यूं ही छोड़ दिया जाता है।उन्होंने बताया कि,हर योजना के नाम पर 42 प्रतिशत कमीशन की मांग की जाती है।कमीशन नहीं दिए जाने पर योजना में कटौती कर दी जाती है। नाम नहीं छापने के शर्त पर पंचायत समिति सदस्यों ने बताया कि आईटी भवन के समीप पंचायत समिति सदस्य के फंड से यात्री सेठ बनाई जाएगी।आक्रोशित पंचायत समिति सदस्यों का कहना है कि,अगर पूरे मामले की जांच हो,तो बहुत बड़ा खुलासा होना तय है।इधर,बार-बार कोशिश के बाद भी प्रखंड प्रमुख सरोजनी देवी से वार्ता संभव नहीं हो सकी।नतीजतन उनका पक्ष जाना नहीं जा सका।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।