पूर्ण शराबबंदी कानून बिहार में शायद मजाक बनकर रह गया है।स्थिति यह है कि,जगह जगह शराब मिल रही है और शराबी शराब पीकर यत्र-तत्र लुढ़क जा रहे है।ताजा मामला खगड़िया जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत बेलदौर बाजार से सामने आ रहा है,जहां पूर्व जिला परिषद आशा सिंह के दरवाजे के पास शराब के नशे में आया शराबी झूमते-झूमते सो गया।शराबी की पहचान भैंसाडीह निवासी के रुप में की गई है।बेलदौर बाजार में गद्दा और तोशक सीने का काम करने वाले दुकानदार को आम नशे की हालत में सड़क पर ही सोए हुए देखकर लोगों की भारी भीड़ इकट्टा हो गई।तमाशबीन बने लोग कह रहे थे कि,बिहार में यही है शराबबंदी का सच।एक राहगीर ने बताया कि, दुकानदार ने देसी शराब पिया और जब हालत बिगड़ने लगी,तब घर जा रहा था।लेकिन अपने आपको संभाल नहीं सका।नतीजतन सड़क पर ही लुढ़क गया।बहरहाल,इस बीच किसी ने दुकानदार के परिजनों को सूचना दे दी और मौके पर पहुंचे परिजन उसे उठाकर किसी तरह घर ले गए।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।