महज 4इंच जमीन के लिए मौत के घाट उतार दी गई इंदिरा देवी के परिजनों पर हत्यारोपी द्वारा गोली चलाए जाने की सूचना मिल रही है।इस वारदात की सूचना मिलते ही सिसवा बहियार जाने वाले रास्ते में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।दरअसल,बीते गुरुवार को जिले के बेलदौर थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने बेलदौर थाना अंतर्गत पीरनगरा गांव में इंदिरा देवी हत्याकांड मामले में चार माह से फरार चल रहे हत्यारोपी घर पुलिस प्रशासन का हथौड़ा और हॉमर चलते ही सनसनी मच गई थी।गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर हत्यारोपियों के घर की सम्पत्ति कुर्क करने पहुंची पुलिस को देखकर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई थी।
बीते 17 जून 2022 को कैलाश यादव की पत्नी इंदिरा देवी की महज 4 इंच जमीन को ले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में धर्मवीर कुमार और किरण देवी को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया था।घटना के बाद से धर्मवीर और किरण फरार चल रहे थे।पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए लगातार इलाके का खाक छान रही थी।हालांकि इस मामले में मृतका इंदिरा देवी के पति कैलाश यादव द्वारा 17 व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था।मुख्य आरोपी बनाए गए धर्मवीर कुमार एवं किरण देवी अभी भी पुलिस की नजर से ओझल हैं।अंतत: न्यायालय के द्वारा जारी आदेश के आलोक में बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश सदल-बल हत्यारोपियों के घर पहुंचे और उसकी सम्पत्ति को कुर्क कर लिया था।इसी के आक्रोश में आकर हत्यारोपी द्वारा मौत के घाट उतार दी गई इंदिरा देवी के परिजनों पर सिसवा बहियार में गोली चलाई गई है।हालांकि परिजन बाल बाल बच गए हैं।पीरनगरा गांव से पश्चिम एनएच 107 से सटे सिसवा बहियार में गोली चलाए जाने के संदर्भ में जानकारी मिलने पर बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने सिसवा गांव जाने वाले रास्ते में 4 ग्रामीण पुलिस को स्थल पर प्रतिनियुक्त कर दिया है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।