एमएलसी कामरेड केदारनाथ के निधन से मर्माहत हुए विभिन्न संगठन के लोग, समाजसेवी किरणदेव यादव ने कहा-सच्चे अर्थों में शिक्षक आंदोलन के अग्रदूत थे दिवंगत केदारनाथ बाबू
खगड़िया।शिक्षक नेता विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय के निधन से मर्माहत विभिन्न दलीय और गैर दलीय संगठन के लोगों ने शोक शोक संवेदना व्यक्त की है।इसी कड़ी में फरकिया मिशन एवं शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।मिशन के संस्थापक अध्यक्ष सह मोर्चा के जिला संरक्षक किरण देव यादव ने एमएलसी कॉमरेड केदारनाथ पांडे के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि सच्चे अर्थों में विधान पार्षद केदारनाथ पांडे शिक्षक आंदोलन के अग्रदूत थे।उन्होंने समान शिक्षा प्रणाली,शिक्षा का अधिकार एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के सवाल को लेकर आजीवन संघर्षरत रहे।उनके निधन से राजनीतिक,शैक्षणिक, सामाजिक,बौद्धिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।वह सबसे अधिक समय तक अर्थात चार बार एमएलसी रहे।वह शिक्षा जगत में सदैव याद किए जाते रहेंगे।इधर,शिक्षक नेता उपेंद्र कुमार,मारिया फर्नाडीज, संगीता कुमारी,भारती देवी,सुनैना देवी,अमृता जायसवाल,गीता देवी, चंद्रशेखर यादव,राजकिशोर राम,अमर यादव, मिथिलेश कुमार,अमित कुमार,नंदकुमार सिंह आदि ने एमएलसी केदारनाथ पांडे के निधन पर गहरी शोक व्यक्त की है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।