दीपोत्सव के मौके पर पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद एमएलसी प्रत्याशी मनोहर यादव ने आस-पास के बच्चों को खिलाई मिठाईयां और जलाने को दिए पटाखे,कहा-खूब मिलता है दिल को सुकून
पर्व-त्यौहार के बीच अधिकांश अमीर और धनाढ्य लोग अपने-अपने परिवारजनों के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये फूंक देते हैं,लेकिन उनके ही आस-पास के गरीब और जरुरतमंद लोग खुशियां मनाने से वंचित रह जाते हैं।हालांकि समाज में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं,जो स्वयं सहित अपने परिजनों के लिए तमाम जतन तो करते हीं हैं, अपने आस-पास रहने वाले लोगों के बीच भी खुशियां बांटते हैं।इसी तरह के लोगों में खगड़िया के पूर्व नहर सभापति सह पूर्व राजद एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव का नाम भी शुमार है।दीपोत्सव के मौके पर जिला मुख्यालय के बलुआही कृष्णापुरी स्थित राजद कार्यालय और आस-पास का नजारा बदला-बदला था।पूर्व नगर सभापति सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव अपनी टीम के साथ सैकड़ों बच्चों के बीच पटाखे और मिठाईयां वितरित करने में मशगूल थे और पटाखे व मिठाईयां पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान खिलखिला रही थी।
पत्रकारों ने जब इस तरह का नजारा देखा,तो पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव से कुछ सवाल किया।उन्होंने कहा कि,प्रत्येक वर्ष दीपावली के दिन जब बच्चों को मिठाई खिलाते और पटाखे देते हैं, तब उन्हें अपने बचपन का दिन याद आता है।बचपन में उनकी चाहत भी होती थी कि,पटाखे फोड़े और मिठाईयों का आनंद लें।निश्चित तौर पर इन बच्चों में भी इसी तरह की इच्छा होती होगी।बच्चों के बीच मिठाई और पटाखे वितरित कर उन्हे जो खुशी मिलती है,वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।उन्हें प्रसन्नता होती है कि, तमाम बच्चे भी खुशी-खुशी दीपावली का आनंद ले सकेंगे।उन्होंने कहा कि, महंगाई के इस जमाने में गरीब परिवार के लोग मजदूरी, रिक्शा ठेला आदि चलाकर किसी तरह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।ऐसी परिस्थिति में वह अपने बच्चों को महंगे पटाखे कहां से दे पाएंगे!इसलिए इन बच्चों को दीपावली के दिन पटाखा देता हूं और मिठाईयां खिलाता हूं।ताकि,इन बच्चों को यह महसूस नहीं हो कि, हम गरीब परिवार के बच्चे हैं,इसलिए हम पटाखा नहीं जला सकते।मौके पर लोगों से मार्मिक अपील करते हुए वह यह भी कहते हैं कि,सक्षम लोगों को चाहिए कि वह अपने आस-पास रहने वालों की समय-समय पर मदद करें।अगर वह किसी को मदद करने में सक्षम हैं,तो निश्चित रुप से दिल खोलकर मदद करना चाहिए।श्री यादव ने कहा कि,चाहे गरीब हों या अमीर,सभी की इच्छा खुशियां मनाने की होती है।मौके पर वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, राजद नेता आमिर खान, नंदकिशोर यादव,अजित तिवारी,प्रियेश प्रकाश,छात्र नेता रौशन कुमार,जितेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।