महापर्व छठ के अवसर पर छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरित,दंड देने वाले पुरुषों के बीच धोती का हुआ वितरण,पूर्व उप नगर सभापति राजकुमार फोगला ने कहा-साड़ी और धोती वितरण कर मिलती है आत्मसंतुष्टि,मन रहता है गदगद
आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है।विभिन्न छठ घाटों को दुरुस्त किया जाने लगा है,तो छठ व्रतियों द्वारा छठ के निमित्त सामानों को जुटाया जाने लगा है।इस बीच आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर आज बुधवार को जिला मुख्यालय के आर्य समाज रोड स्थित फोगला कम्पाउंड में पूर्व नगर उप सभापति सह जदयू के जिला उपाध्यक्ष राज कुमार फोगला द्वारा छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया।खगड़िया नगर परिषद के शहरी सहित विस्तारित क्षेत्रों की लगभग 3000 हजार गरीब, नि:सहाय व जरुरतमंद महिला छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण करते हुए राज कुमार फोगला ने कहा कि,हर साल की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा को लेकर उनके द्वारा नगर परिषद के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ विस्तारित क्षेत्रों से जुड़े पांच पंचायतों अर्थात कोठिया, संसारपुर,सन्हौली,मथुरापुर समेत रांको के विभिन्न हिस्सों से साड़ी वितरण समारोह में शामिल हुई छठ व्रती महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण तो किया ही गया है,साथ ही साथ छठ पूजा को लेकर डंड देने वाले ढेड़ सौ से अधिक पुरुषों के बीच धोती का भी वितरण किया गया है।श्री फोगला ने कहा कि,चाहे ईद-बकरीद हो,या होली-दशहरा उनके द्वारा गरीब, नि:सहाय और जरुरतमंदों की मदद जरुर की जाती है।
छठ पर्व हो या कोई भी त्योहार,उसमें शरीक होकर एक साथ पर्व मनाने और नि:सहाय गरीबों की सहायता करने में आत्मसंतुष्टि तो मिलती ही है,वह अपने आपको धन्य भी मानते हैं।
साड़ी वितरण समारोह के अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल,जदयू नेता शंभू झा,सुबोध यादव,अविनाश पासवान,राम विलास महतो, मोहन चौधरी,बबलू यादव, शिवेश पाठक,गुड्डू पटवा, पारस गुप्ता,शैलेश वर्मा, कमलेश्वरी सहनी,मीरा देवी, जूली देवी,सीता देवी,श्रवण कुमार,संजय कुमार उर्फ बीरु समेत दर्जनों साथियों की सराहनीय भूमिका रही।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।