निर्वतमान वार्ड पार्षद हेमा भारती ने आखिर क्यों कहा कि,सीढ़ी घाट पर नहीं दिख रही छठ पूजा किए जाने की संभावनाएं,गंडक के जलस्तर में कमी आते ही विभिन्न छठ घाटों को बेहतर बनाने की हो रही हर संभव कोशिश
खगड़िया।गंगा और बूढ़ी गंडक के जलस्तर में कमी होते ही लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर नदियों के किनारे छठ घाटों को दुरुस्त किए जाने की कवायद तेज हो गई है।विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई सहित घाटों पर बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन ने पिछले दो दिनों से अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।पिछले कुछ दिनों तक बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही थी।दुर्गा पूजा के बाद जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि से घाट तक पहुंचने वाले रास्ते पर कीचड़ और जल जमाव स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी,लेकिन जलस्तर में कमी आने के बाद जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन के साथ-साथ निर्वतमान नगर पार्षद श्रीमती हेमा भारती तथा विजय कुमार यादव द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ घाटों को छठ पूजा के लायक बनाने की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
छठ व्रती एवं श्रद्धालुओं के लिए घाट जाने वाले रास्ते को दुरुस्त किए जाने की तैयारियों के बीच निर्वतमान वार्ड पार्षद हेमा भारती ने बताया कि,नगर परिषद अंतर्गत बूढ़ी गंडक नदी के किनारे सात घाटों पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ तो उमड़ती ही है, दो प्रमुख घाटों अर्थात सीढ़ी घाट और गायत्री मंदिर घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु और छठ व्रती पूजा अनुष्ठान में शामिल होते आए हैं।लेकिन इस साल सीढ़ी घाट की स्थति अच्छी नहीं रहने के कारण नगर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं एवं व्रतियों के लिए सीढ़ी घाट पर छठ पूजा की मनाही है।कहा जा सकता है कि,सीढ़ी घाट पर छठ व्रत करने की स्थिति नहीं दिख रही है।श्रीमती हेमा भारती ने बताया कि,जिला प्रशासन के निर्देश पर अन्य घाटों सहित अड्डा घाट और गायत्री मंदिर घाट तक पहुंचने वाले रास्ते पर मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है।प्रर्याप्त रोशनी, सहायता शिविर,चेंजिंग रुम, मूत्रालय आदि की व्यवस्था तो की ही जा रही है,मेडिकल टीम के साथ-साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी।सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त किए जाने को लेकर बैरिकेडिंग नगर परिषद द्वारा की जाएगी।
श्रीमती हेमा भारती ने बताया कि,पिछले दो दिनों से सभी घाटों पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार,स्वच्छता निरीक्षक दीपक कुमार,वार्ड जमादार गोपाल कुमार समेत नगर परिषद के सफाई कर्मियों की पूरी टीम श्रद्धालुओं और छठ व्रतियों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने में मुस्तैदी के साथ इस अभियान में दिन-रात अपनी सेवा दे रहे हैं।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।