जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत पीरनगरा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12में 28 वर्षीय मजदूर की लाश पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा।मौत का शिकार हुआ मजदूर बंगलोर स्थित इंडियन गैस एजेंसी में काम करता था।इसी दौरान बीते 25 अक्टूबर को कंपनी में ही गैस ब्लास्ट हो गया।इस घटना के चपेट में उक्त युवक आ गया।इस घटना में उक्त युवक बुरी तरह झुलस गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।हालांकि आश्चर्य का विषय यह है कि,कंपनी के मालिक द्वारा उक्त युवक का शव बिना पोस्टमार्टम कराए ही एंबुलेंस के माध्यम से पीरनगरा पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित उसके घर भेज दिया गया।मौत के शिकार हुए युवक की पहचान बेलदौर थाना अंतर्गत पीरनगरा पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी देवेन यादव के 28 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रुप में हुई है।मृतक के बड़े भाई उमेश यादव ने बताया कि,उनका छोटा भाई बंगलौर स्थित गैस एजेंसी में काम करता था।बीते 25 अक्टूबर को उनके भाई के साथ घटना घट गयी।इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।उन्होंने बताया कि, गैस कंपनी के मालिक की लापरवाही के कारण उसका भाई गैस ब्लास्ट में मौत का शिकार हो गया।लेकिन सोचनीय विषय यह है कि,आनन-फानन में कंपनी के मालिक द्वारा बिना पोस्टमार्टम कराए ही उसके शव को गांव भेज दिया गया।गांव में विभिन्न विभिन्न तरह की चर्चाएं होने लगी है।इधर मामले की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने थाना से पुलिस पदाधिकारी को पीरनगरा भेजकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाबत खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है।मृतक चार भाई थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।