सीढ़ी घाट प्रतिबंधित घाट घोषित,डीएम सहित अन्य पदाधिकारियों ने लिया जायजा,निर्वतमान वार्ड पार्षद हेमा भारती ने कहा- अन्य घाटों की व्यवस्था देख लोगों ने की संतुष्टि जाहिर
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के लगभग सभी घाटों को दुरुस्त कर लिया गया है।बीते तीन दिनों से बूढ़ी गंडक से सटे सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा था।जिला पदाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा आज शनिवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किए जाने के दौरान नप के कार्यपालक पदाधिकारी रणबीर कुमार को शेष बचे कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।उक्त बातें निर्वतमान वार्ड पार्षद हेमा भारती ने पत्रकारों से कही।उन्होंने कहा कि,नगर परिषद क्षेत्र के सभी घाटों तक पहुंचने वाले रास्तों की नगर परिषद द्वारा साफ सफाई कर दी गई है।प्रर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है।सहायता शिविर लगाते हुए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।सीसीटीवी कैमरे से स्थिति पर पैनी नजर रखी जाएगी।
बैरिकेटिंग की गई और महिलाओं के लिए चैंजिंग रुम भी बनाए गए हैं।हालांकि जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन द्वारा पिछले 15 अक्टूबर को ही जिलाधिकारी डाक्टर आलोक रंजन घोष और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की देख-रेख में तमाम घाटों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया था।नगर परिषद क्षेत्र स्थित बूढ़ी गंडक नदी के किनारे सात घाटों में से सीढ़ी घाट और गायत्री मंदिर घाट पर हजारों श्रद्धालु और छठ व्रती महिलाएं पहुंचती हैं।लेकिन इस साल सीढ़ी घाट की स्थिति पूजा-अर्चना के लायक नहीं देखकर प्रशासन द्वारा खतरनाक घाट घोषित कर दिया गया है।सीढ़ी घाट को छोड़कर शेष सभी घाटों पर श्रद्धालुओं और व्रतियों के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर तमाम व्यवस्थाएं की गई है।
संसारपुर घाट,विद्याधार घाट, अघोरी घाट,बलुआही घाट, अड्डा घाट और गायत्री मंदिर घाट तक पहुंचने वाले रास्ते में प्रर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है।सहायता शिविर, चेंजिंग रुम,मूत्रालय आदि की व्यवस्था करते हुए मेडिकल टीम की तैनाती की गई है।दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।उन्होंने बताया कि, बीते तीन दिनों में जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी रणबीर कुमार,स्वच्छता निरीक्षक दीपक कुमार , राजीव रंजन वार्ड जमादार गोपाल कुमार समेत नगर परिषद के सफाई कर्मियों की पूरी टीम ने दिन रात एक कर मेहनत की है।इधर बताया जा रहा है कि,जिलाधिकारी डाक्टर आलोक रंजन घोष, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार,आरक्षी उपाधीक्षक सुमित कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी रणबीर कुमार, नगर थाना प्रभारी बिनोद कुमार सिंह,कनीय अभियंता रोशन कुमार,निर्वतमान वार्ड पार्षद सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने पूरी स्थिति का जायजा लिया है और किए पुख्ता इंतजामात के बाबत संतुष्टि जाहिर की है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।