चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने विभिन्न छठ घाटों पर सूर्यास्त के समय दिया अर्घ्य,गोगरी में चोर- उचक्कों और उपद्रवियों पर थी पुलिस की पैनी नजर
आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय है।जगह-जगह छठ मैय्या की गीत बज रहे हैं।नहाय खाय के दिन से ही लाखों छठ व्रती महिलाएं कठिन व्रत में डूबी हुई हैं।जिले के विभिन्न छठ घाटों सहित हजारों लोगों के घरों में आज डूबते सूर्यदेव को अर्घ्य दिया गया।इसी तरह जिले के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर आज तीसरे दिन छठ व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को संध्या में अर्घ्य दिया गया।विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालु की भीड़ उमड़ती दिखी।जगह-जगह प्रशासनिक चौकसी दिखी।गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पूरे दल बल के साथ छठ घाटों की निगरानी करते रहे।
कहा जा सकता है कि, प्रशासनिक तौर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किए गए थे।समाजसेवी जावेद आलम, मनोज कुमार,विपिन शर्मा सहित गोगरी के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार अपने दल बल के साथ पूरी तरह से चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए थे।छठ पूजा के पहले अर्घ्य के समय किसी भी छठ व्रती तथा श्रद्धालु को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो,इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा था।छठ घाट पर आने-जाने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो,इसका ख्याल तो रखा जा ही रहा था,अन्य वाहनों के साथ-साथ मोटरसाइकिल की सुरक्षा भी बेहतर ढ़ंग से की जा रही थी।
गोगरी थाना पुलिस की चोर,पॉकेटमार एवं उप्रदवियों पर पैनी नजर थी।प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी पल-पल की खबर लेते रहे।ताकि,कोई अप्रिय घटना नहीं घटे।आज पहले अर्घ्य के समय छोटे-छोटे बच्चों को देखकर गोगरी पुलिस एक्टिव नजर आयी।कल छठ पूजा का समापन है,इसको लेकर अभी से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तौर पर कमर कस लिया गया है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।