खगड़िया(अनिकेत सिन्हा)।
चार दिवसीय महापर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जिला अधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष और पुलिस कप्तान अमितेश कुमार सहित तमाम प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को साधुवाद दिए जाने का दौर शुरु हो गया है।इसी कड़ी में खगड़िया नगर परिषद के नगर सभापति राकेश कुमार पासवान ने कहा कि,शांतिपूर्ण माहौल में महापर्व छठ सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन साधुवाद का पात्र है।
सदर प्रखंड अंतर्गत मथुरापुर छठ घाट पर अर्घ्य दिए जाने के पश्चात उन्होंने कहा कि,जिला पदाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष और पुलिस कप्तान अमितेश कुमार छठ पर्व के पन्द्रह दिन पहले से स्थिति का मुआयना करने में लगे रहे।स्थिति परिस्थिति पर नजर रखते हुए डीएम-एसपी के आदेश पर चप्पे-चप्पे में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी।जगह जगह गोताखोर चौकन्ना था कुल मिलाकर बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए डीएम-एसपी की जितनी भी प्रशंसा की जाय,कम ही होगी।
इधर,अन्य जगहों की तरह सदर प्रखण्ड अंतर्गत रानी सकरपुरा पंचायत निवासियों ने भी उल्लासपूर्ण और श्रद्धापूर्वक महापर्व छठ मनाया।पंचायत निवासी पंडित महादेव पाठक बताते हैं कि,इस व्रत में सूर्य देवता की पूजा की जाती है,जो प्रत्यक्ष दिखते हैं और सभी प्राणियों के जीवन के आधार भी हैं।