नैयर आलम की रिपोर्ट बेलदौर(खगड़िया)।पीडब्ल्यूडी पथ के बाबाजी वासा के समीप 22 वर्षीय युवक नशे की हालत में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।राहगीरों ने आनन-फानन में उसे बेलदौर पीएचसी पहुंचाया,जहां वह इलाजरत था।लेकिन मौका ताड़कर जख्मी शराबी फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक महेशखूंट थाना अंतर्गत पकरैल गांव निवासी रामविलास यादव का लगभग 22 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेर वासा स्थित ससुराल बाइक पर सवार होकर जा रहा था।इसी दौरान नशे की हालत में बाइक सवार युवक बाबाजी वासा के समीप सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।दुर्घटना के कारण उक्त युवक करीब आधे घंटे तक घायल अवस्था में सड़क पर ही पड़ा रहा।बाद में राहगीरों ने आनन-फानन में उसे पीएससी पहुंचाया।बता दें कि उक्त बात की जानकारी पुलिस को करीब 8 बजे प्रेस क्लब बेलदौर ग्रुप में सूचना देकर दी गई थी।लेकिन बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव द्वारा दुर्घटना के शिकार शराबी को गिरफ्तार नहीं किया।नतीजतन वह पीएचसी से ही फरार हो गया। इधर पीएचसी कर्मियों ने बताया कि उक्त बात की सूचना थाना अध्यक्ष को दे दी गई है।दूसरी तरफ स्थानीय लोगों की बातों पर अगर यकीन करें,तो बेलदौर थाना अध्यक्ष दलालों के गोद में बैठकर थानेदारी कर रहे हैं। पत्रकारों के द्वारा ग्रुप के माध्यम से सूचना दिए जाने के बाद भी शराब के नशे में चूर जख्मी युवक को बेलदौर थाना अध्यक्ष द्वारा गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया,यह स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। ========================= *कॉल रिसिव करना मुनासिब नहीं समझते थानेदार* ======================= स्थानीय पत्रकारों का आरोप है कि बेलदौर के थाना अध्यक्ष शिव कुमार द्वारा पत्रकारों का फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा जाता है।स्थानीय पत्रकारों की बातों को अगर मानें तो थानाध्यक्ष अपनी गलतियों को बताना नहीं चाहते हैं।बताया जा रहा है कि बेलदौर के मीडिया कर्मियों द्वारा थाना संबंधित खबर लेने के लिए 5:30 बजे संध्या जब फोन किया गया तो वह एक बार भी फोन रिसीव नहीं किए। इससे पत्रकारों के बीच आक्रोश व्याप्त है।स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि थाना अध्यक्ष अपनी गलतियों को छिपाने के लिए पत्रकारों का फोन रिसीव नहीं करते हैं।क्योंकि पत्रकारों द्वारा उनके खामियाजा को पेपर,टीवी या सोशल मीडिया के द्वारा उजागर कर दिया जाएगा।बता दें कि थाना क्षेत्र के कंजरी पंचायत से एक युवक की गिरफ्तारी किस मामले को लेकर हुई है,उक्त मामले संबंधित जानकारी के लिए पत्रकारों द्वारा बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव को कॉल किया जाता रहा,लेकिन उन्होंने सरकारी मोबाइल के साथ-साथ अपना प्राइवेट मोबाइल पर भी कॉल रिसिव करना मुनासिब नहीं समझा। ==========================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।