20वर्षों तक जेल की सलाखों के पीछे रहने के बाद भी अरविन्द यादव अपराध जगत से नहीं कर सका तौबा,जेल से छूटने के बाद करने लगा हथियारों की तस्करी, देशी पिस्टल, मैगजीन,जिंदा कारतूस आदि के साथ चढ़ा एसटीएफ के हत्थे,पूछताछ जारी।।*
बीस वर्षों तक जेल की सलाखों के पीछे रहने के बाद भी अरविन्द यादव अपराध की दुनियां को तौबा नहीं कर सका और जेल से कुछ दिनों पूर्व बाहर आने के बाद आज शुक्रवार को बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।एसटीएफ के द्वारा खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए अरविन्द यादव की कुंडली मानसी थाना पुलिस के द्वारा खंगाली जा रही है उसके पास से देशी पिस्टल, मैग्जीन,जिंदा कारतूस आदि जब्त किए गए हैं। ==================================== जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक अभियान सुशील मानसिंह खोपड़े को सूचना मिली थी कि खगड़िया में हथियार तस्करों की सक्रियता चरम पर है।तस्करों द्वारा हथियारों की खरीद बिक्री की जा रही है।एडीजी ऑपरेशन के निर्देश पर डीआईजी विनय कुमार ने अविलंब छापामारी दल का गठन किया।एसटीएफ के एसओजी वन की टीम द्वारा खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई और इस दौरान अरविन्द यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।अरविन्द यादव भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर भवानीपुर का रहने वाला है।उसके पास से दो पिस्टल, चार मैगजीन,40 गोलियां,दो मोबाइल फोन और ₹2000 नगद बरामद किए गए हैं।गिरफ्तार हथियार तस्कर को खगड़िया जिला पुलिस के हवाले कर दिया गया है।मानसी थाना में गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ चल रही है। ====================================
बताया जाता है कि अरविन्द यादव जेल से छूटने के बाद हथियार तस्करी के धंधे में लिप्त हो गया था। इन दिनों वह हथियार और गोलियों की तस्करी कर रहा था।इस बीच एसटीएफ को सूचना मिल गई और एसटीएफ़ ने जाल बिछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।खगड़िया जिला के मानसी थाना में अरविन्द यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।वह टीकारामपुर से नाव के सहारे बूढ़ी गंडक पार कर मानसी की ओर जा रहा था। ====================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।