जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से तीन आरोपियों को दबोच लिया गया है।पंचरासी बहियार से एक अपराधी को जहां देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है,वहीं आर्म्स एक्ट और मारपीट मामले में दो आरोपियों को कैंजरी पंचायत से गिरफ्तार किया गया है।मिल रही जानकारी के अनुसार सकरोहर निवासी मंजुला देवी द्वारा बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर कहा गया था कि,जब से उनका पुत्र रामू यादव न्यायिक हिरासत में गया है,तब से उनके घर के आस-पास अपराधियों की चहलकदमी काफी बढ़ गई है।जिसके कारण घर के सदस्य डरे सहमे रहते हैं।महिला द्वारा सुरक्षा की गुहार लगाए जाने के बाद थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने लाव लश्कर के साथ पंचरासी बहियार पहुंचकर ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के बिसवारी गांव निवासी रामजी राम के पुत्र गजेन्द्र राम को गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
बताया जाता है कि,पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश द्वारा छठ पूजा के समय सकरोहर गांव में दर्जनों चक्र गोलियां चलाकर लोगों को दहशतजदा कर दिया गया था।उक्त मामले में मंजुला देवी ने बेलदौर थाना पुलिस को आवेदन दिया था।इधर,बेलदौर थाना अंतर्गत कैंजरी पंचायत के वार्ड 10 से आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।बेलदौर थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि, बेलदौर थाना कांड संख्या 16/21 के अभियुक्त मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के आरोपी कैंजरी पंचायत के वार्ड 10 से स्वर्गीय चरितर यादव के पुत्र चंदन यादव एवं माधो यादव के पुत्र बेचू यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।