पिकअप वैन से तस्करी कर ले जाये जा रहे 13 मवेशियों के साथ दो तस्करों को एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे 13गाय के बछड़े को भारतीय क्षेत्र में बरामद किया गया है।गाड़ी में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर एसएसबी की स्पेशल टीम कड़ी पूछताछ कर रही है।जानकारी के अनुसार एसएसबी की स्पेशल टीम को गुप्त सूचना मिली कि पिकअप संख्या-बीआर 38जीए-3833 से मवेशी की तस्करी की जा रही है।एसएसबी की टीम ने जब अभियान चलाकर पिकअप को भंगही चौक के पास रुकवाया,तो पाया कि गाड़ी में 13 मवेशी को अमानवीय तरीके से ठूंसकर ले जाया जा रहा है।पूछताछ में वाहन सवारों द्वारा मवेशी से संबंधित कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया।एसएसबी के अधिकारियों के मुताबिक एसएसबी 56वीं बटालियन के मुख्यालय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर भंगही के समीप नेपाल से भारतीय क्षेत्र में तस्करी कर लाए जा रहे 13मवेशी और दो तस्कर को पिकअप के साथ दबोचा गया।स्पेशल टीम में एसआई दुर्गेश कुमार,सुबोध कुमार, पवन कुमार,अनीश कुमार और नरेश कुमार को शामिल कर यह कार्रवाई की गई।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।