धातु के बर्तन सहित गहनों की सफाई कर चमकाने का झांसा देकर ठग महिला के गले में पहने सोने के चेन को लेकर फरार हो गया।ठगों के झांसे में आकर सोने का चैन गंवाने वाली महिला ने थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है।हालांकि ठगों की करतूत पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।घटना फारबिसगंज कृषि उत्पादन बाजार समिति के गेट संख्या चार के नजदीक पोस्ट ऑफिस रोड स्थित कॉस्मेटिक दुकान का संचालन करने वाली महिला के साथ घटी है।ठगी का शिकार हुई पीड़ित महिला निशा भुपिराजा ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को एक आवेदन देकर कहा है कि,बाइक पर सवार दो से तीन आदमी उंसकी दुकान में आए और कहा कि,वह लोग कम्पनी की ओर से आए हैं और एक पाउडर के जरिए धातु के बर्तन सहित गहनों की सफाई कर चमका देते हैं।पाउडर दिखाते हुए उन लोगों ने कहा कि,इससे तांबा,पीतल,सोना, चांदी जैसे धातु साफ कर चमका सकते हैं।इतना ही नहीं,उन लोगों ने बकायदा उनकी दुकान से पूजा का एक लोटा लेकर उसकी सफाई कर उसे चमका भी दिया।उसके बाद ठगों ने महिला के गले मे पहने सोने के चैन की ओर इशारा कर कहा कि,इसे भी चमका कर नया जैसा बना सकते हैं।पीड़ित महिला का कहना है कि,उसने गले से सोने का चेन उतार कर देने से पहले तो मना कर दिया, लेकिन वह लोग झांसे में ले लिया और ना-नुकुर के बाद भी उसे अपने गले से सोने का चेन उतार कर देने को मजबूर कर दिया।सोने का चैन लेने के बाद ठगों ने एक पुड़िया में रखकर महिला को पन्द्रह मिनट के बाद खोलने को कहा।महिला सामने में ही पुड़िया खोलने की जिद करती रही,लेकिन सभी बाइक स्टार्ट कर भाग निकले।पीड़ित महिला का कहना है कि, पड़ोसी के सीसीटीवी में ठगों की करतूत कैद हो गई है।इसलिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की पहचान कर कार्रवाई की जाय।इधर, फारबिसगंज के थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कहा कि,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों को चिन्हित करते हुए उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बहरहाल,ठगी की इस घटना को सुनकर लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।