देसी शराब में केमिकल डालकर बना लेता था विदेशी शराब,खूब तरक्की कर रहा था शराब का नायाब कारोबारी और संगठित गिरोह,नकली शराब में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों सहित धराया
पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब का कारोबार कैसे विस्तार पा रहा है,यह शायद किसी से छिपी नहीं है।रह-रहकर पुलिसिया कार्रवाई होती है और कारोबारी जेल भेज दिए जाते हैं,लेकिन शराब के कारोबार पर ग्रहण लगाना शासन-प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित होती रही है।अन्य मामलों को दरकिनार कर अगर ताजा मामले पर गौर करें,तो जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा खुर्द पंचायत स्थित अहुना गांव में शराब कारोबारी ने शराब का बकायदा एक मिनी प्लांट तैयार कर रखा था।केमिकल के जरिए नकली शराब बनाना और असली की तरह दिखने वाली ब्रांडेड बोतल में बंद कर जगह-जगह बिक्री कराकर मोटी रकम की कमाई करना आदतों में शुमार हो चुका था।मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरपुर थाना पुलिस ने अहुना गांव स्थित एक घर पर छापेमारी कर नकली शराब के निर्माण कार्य का उद्भेदन तो जरुर किया,लेकिन कारोबारी के नेटवर्क को ध्वस्त करने की बात तो दूर,पता भी नहीं लगा सकी है।
बात अलग है कि,उस चिन्हित घर से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों सहित एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस गिरफ्त में आए युवक की पहचान चांदपुरा खुर्द पंचायत के अहुना गांव निवासी भिखारी शर्मा के पुत्र सुशील कुमार के रुप में की गई है।जानकारों की बातों पर अगर भरोसा करें,तो सुशील अकेला ऐसा शख्स नहीं है,जो नकली शराब के कारोबार में शामिल रहा है।एक संगठित गिरोह के द्वारा इस कारोबार को गति दी जा रही है।स्थानीय स्तर पर बनने वाली महुआ शराब की खरीददारी कर उसमें केमिकल डालकर उसे विदेशी शराब बनाता था,फिर ब्रांडेड स्टीकर लगी बोतल में पैक कर विदेशी शराब की तरह सप्लाई करता था।जानकारों की बातों पर गौर करें,तो प्रतिदिन लाखों का कारोबार किया जाता था।इधर, बहादुरपुर थानाध्यक्ष राॅबिन कुमार ने कहा कि,अहुना गांव स्थित एक घर में अवैध रुप से नकली शराब के निर्माण की सूचना मिली थी।मिली जानकारी के आधार पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जब उन्होंने चिन्हित घर की तलाशी ली,तो कमरे से दर्जनों खाली बोलतें,ढ़क्कन, स्टीकर और शराब पैकिंग के सामान मिले।वहीं 4 लीटर स्प्रीट के साथ-साथ 500 एमएल के केमिकल भी बरामद किए गए हैं।
बहरहाल,बहादुरपुर थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।