स्कूल जाने के बजाय गंडक नदी में नहाने गए दो किशोरों का आज दूसरे दिन भी अता-पता नहीं लग सका है।हालांकि एसडीआरएफ की टीम नदी को खंगालती रही। स्थानीय लोग भी अपने स्तर से लापता किशोरों की खोज गंडक में करते रहे।जिले के नगर थाना अंतर्गत विद्याधार घाट के समीप गंढ़क नदी में बुधवार को स्नान करने के दौरान तीन किशोर डूब गए थे।एक किशोर को पशुपालक द्वारा किसी तरह बचा लिया गया था,लेकिन दो किशोरों का आज भी पता नहीं चल सका।एसडीआरएफ की टीम द्वारा गंडक नदी में लापता हुए किशोरों की खोज की जाती रही और दोनों के संदर्भ में जानकारी मिलने के आस में लोगों की भारी भीड़ गंडक तट पर जमी रही।दरअसल, दाननगर निवासी वीरेंद्र पटेल का 15 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार एवं झब्बू पटेल का लगभग 15 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार अन्य पांच दोस्तों के साथ गंडक नदी में बुधवार को नहाने गया था।इसी दौरान नहाते-नहाते तीन किशोर गहरे पानी में चले गए।किशोरों को डूबते देख वहां मौजूद पशुपालक ने सभी को बचाने की कोशिश की।किसी तरह एक किशोर को तो बचा लिया गया,लेकिन दो किशोर नदी में लापता हो गए।अन्य चार किशोर नदी से पहले ही बाहर निकल गए थे।कहा जा रहा कि,सभी किशोर स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे।लेकिन सभी स्कूल न जाकर गंडक नदी में स्नान करने चले गए।इधर,घटना की जानकारी मिलने के बाद से लापता किशोरों के परिजनों का हाल बेहाल है।स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाए जाने के बाद भी सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।लापता किशोरों की मां दहाड़ मारकर रो रही है।दूसरी तरफ थानाध्यक्ष वीके सिंह का कहना है कि,किशोरों के डूबने की सूचना मिलते ही एसआई को मौके पर भेजा गया।एसडीआरएफ द्वारा लापता किशोरों की तलाश की जा रही है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।