जिले के पसराहा थाना अंतर्गत बंदेहरा निवासी अनिल यादव के 22वर्षीय पुत्र अमित कुमार को गोली मारकर मौत की नींद सुलाने वाले मामले के मुख्य आरोपी राजेश यादव को पसराहा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किए गए राजेश यादव ने अमृत उर्फ अमित कुमार को महज 25लीटर डीजल मांगने को ले उपजे विवाद में पिछले सप्ताह गोली मार दी थी।अमित हत्याकांड का मुख्य आरोपी घटना के बाद से भूमिगत हो गया था।पसराहा थाना पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।गरुवार को सूचना मिली कि,अमित कुमार के हत्या मामले का मुख्य आरोपी राजेश यादव छितनिया मोड़ में रह रहा है।सूचना के आधार पर लाव लश्कर के साथ छितनिया मोड़ बहियार पहुंचे पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने छापेमारी कर राजेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बताते चलें कि,बीते 2 नवंबर को बंदेहरा निवासी अनिल यादव से राजेश यादव द्वारा 25 लीटर डीजल मांगा गया था।डीजल नहीं दिए जाने के आक्रोश में राजेश यादव द्वारा अनिल यादव के 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया गया था।गंभीर रूप से जख्मी अमित कुमार इलाज के लिए बेगूसराय ले जाए जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।इधर,पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि,हत्या के मुख्य आरोपी राजेश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।