मवेशी को चारा देने गए 11वर्षीय बालक को धरती निगल गई या आसमां उड़ा ले गया,यह सोच-सोचकर परिजन सहित पुलिस भी परेशान है।हालांकि लापता बताए जा रहे बालक के परिजनों द्वारा थानाध्यक्ष से उसकी बरामदगी की गुहार लगाए जाने के बाद से पुलिस बालक की बरामदगी के लिए तमाम प्रयास कर रही है।दरअसल,बेलदौर थाना अंतर्गत बलैठा पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित ढाड़ी गांव निवासी पांडव यादव का 14 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार मवेशी के बथान पर बीते तीन दिनों पूर्व चारा देने गया था।विक्रम की मां सीता देवी का कहना है कि,बीते बुधवार को उनका पुत्र गायब हो गया है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी 3 दिनों से उसका अता-पता नहीं चल सका है।इस मामले में बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया गया है।रोती-बिलखती विक्रम की मां सहित परिजनों का कहना है कि,उन लोगों से किसी की दुश्मनी नहीं है।बावजूद इसके उनका 11 वर्षीय बालक कैसे गायब हो गया,समझ में ही नहीं आ रहा है।इधर,थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश का कहना है कि,इस संबंध में मिले आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।