जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत बलतारा पंचायत स्थित कन्हौली गांव में युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी की माता पार्वती देवी की 21वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।उपस्थित लोगों द्वारा सर्वप्रथम दिवंगत पार्वती देवी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेंद्र सिंह ने की, जबकि संचालन वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने किया।
स्वराज इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, माँ पार्वती देवी के विचार और कार्यों की चर्चा इलाके के लोग जिस प्रकार करते हैं,इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि,माँ पार्वती देवी काफी धनी स्वभाव की महिला थी।जब भी उनके दरवाजे पर कोई आगंतुक पहुंचते थे,तो माँ पार्वती देवी बगैर भोजन पानी ग्रहण कराए उन्हें जाने नहीं देतीं थीं।उनके इस स्वभाव की चर्चा जिले के विभिन्न गांव में होती है।समाजसेवी ई. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि,सभी माँ चाहती है कि,उनका बेटा आईएएस/आईपीएस बन कर सुखमय जीवन व्यतीत करे।वहीं एक माँ माता पार्वती देवी थी,जो काफी पढ़े लिखे अपने पुत्र को समाज सेवा के लिए प्रेरित करती रहीं और आज उसी माँ की देन है,जो नागेंद्र सिंह त्यागी जैसा बेटा खगड़िया को मिला।
उन्होंने कहा कि,नागेन्द्र सिंह त्यागी ने अपने संघर्ष और क्रांति के बल पर जिले में बड़े-बड़े सड़क-पुल को बनवाने में बड़ी भूमिका निभाने का काम किया।नागेन्द्र सिंह त्यागी के संघर्ष और क्रांति से आम जनमानस लाभान्वित हो रहे हैं।आज की तिथि में किसी को खगड़िया,पटना से लेकर दिल्ली तक आने-जाने में कोई परेशानी होती है,तो वह किसी सांसद-विधायक को नहीं पुकारकर माँ पार्वती के पुत्र त्याग के प्रतिमूर्ति नागेंद्र सिंह त्यागी को पुकारते हैं।लोगों को समस्याओं से निजात नागेन्द्र सिंह त्यागी द्वारा दिलाया भी जाता है।वहीं युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने उपस्थित दर्जनों माता-बहनों के बीच साड़ी वितरण करते हुए कहा कि,माँ सिर्फ हमारा पालन-पोषण ही नहीं करती है,बल्कि वह हमारे जीवन में एक शिक्षक तथा सबसे अच्छे मित्र की भूमिका भी निभाती है।जब हम किसी संकट या परेशानी में होते हैं,तो हम अपनी हर एक बात को खुलकर माँ के सामने रखते हैं और वह हर समस्या में हमारी सहायता करने का पूरा प्रयास करती है।जब भी हम कभी बीमार हो जाते हैं, तो मेरी माँ ही पूरी रात नहीं सोती है।सिर्फ इसी चिंता में रहती है कि,बेटा जल्दी से जल्दी कैसे ठीक हो जाय।इस कार्यक्रम में जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,जाप युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार यादव,जाप नेता निलेश कुमार यादव,युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश यादव,धर्मेंद्र पौद्दार, संजय कुमार सिंह,डाॅ.राजेश कुमार शशि,इंकू सिंह,वीरेंद्र सिंह कुशवाहा,सतीश कुमार सिंह,मणिलाल सिंह,छोटेलाल कुशवाहा,भोगी सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने मां पार्वती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।