नैयर आलम की रिपोर्ट बेलदौर(खगड़िया)।65 वर्षीया लाचार गरीब नि:सहाय मसोमात रामो देवी पेंशन के लिए प्रखंड मुख्यालय में चक्कर काट काटकर थक गई है।व्यथित मसोमात रामो देवी ने बताया कि बीते 21 मई 2016 तक उसे पेंशन मिल रहा था।21 मई को उसने करीब दो हजार आठ सौ रुपये बैंक से निकाला भी था।लेकिन उसके बाद से ही पेंशन मिलना बंद हो गया है।लाचार और विवश महिला का कहना है कि कई बार प्रखंड के कर्मचारियों को ब्याज पर पैसा उठाकर दिया।लेकिन 2016 से अभी तक उसे पेंशन नहीं मिल रहा है।महिला का कहना है कि चार साल बीत जाने के बाद उसे पेंशन का लाभ नहीं मिलना, उसके लिए दुर्भाग्य की बात है।बता दें कि सकरोहर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 स्थित रॉकी टोला के स्वर्गीय छोटे लाल शर्मा की लगभग 65 वर्षीया पत्नी रामो देवी कई बार प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काटते-काटते थक हार कर बैठ गई है।लेकिन बीडीओ एवं कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण उसे पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है।व्यथित महिला का कहना है कि ऐसा लगता है कि बीडीओ एवं कर्मचारियों द्वारा उनके साथ गोरखधंधा किया जा रहा है।इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि उक्त महिला के साथ ठगी नहीं होती और ससमय पेंशन मिल जाता,तो सरकार की साख बढ़ती।दूसरी तरफ उक्त महिला का कहना है कि प्रखंड मुख्यालय में मोटी से मोटी तनख्वाह लेने वाले पदाधिकारी भ्रष्ट हो चुके हैं।जिस कारण उसे ही नहीं,अन्य जरुरतमंदों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ==================================== महिला हुई सर्पदंश का शिकार,मवेशी का चारा लाने के दौरान हुआ हादसा।। ==================================== बेलदौर प्रखंड अंचर्गत पचौत पंचायत के भरना गांव की एक महिला मवेशी का चारा लाने के दौरान सर्पदंश का शिकार हो गई।आनन -फानन में परिजनों के द्वारा उसे बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है।जानकारी के मुताबिक भरना गांव निवासी चमनलाल ठाकुर की पत्नी कंचन देवी गांव से सटे बहियार में दिन के करीब 12 बजे मवेशी का चारा लाने के लिए गई थी।इसी दौरान किसी विषैले सर्प ने दाएं पैर में डंस लिया।परिजनों द्वारा आनन- फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाए जाने के बाद प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया।इस संबंध में डाक्टर केदार रजक ने बताया कि महिला को किसी विषैले सर्प डंस लिया था।बेहतर चिकित्सार्थ उसे खगड़िया सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। ==================================== समकालीन अभियान में तीन गिरफ्तार ==================================== बेलदौर(खगड़िया)। बीती रात्रि अर्थात शनिवार को समकालीन अभियान के तहत बेलदौर थाना पुलिस ने तीन व्यक्तियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव के द्वारा सभी को न्यायिक हिरासत भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी।बता दें कि मारपीट के मामले में दिघौन पंचायत निवासी जगमोहन चौधरी के पुत्र बीजो चौधरी एवं विजय चौधरी के पुत्र सनोज चौधरी को गिरफ्तार कर बेलदौर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।जबकि पचौत पंचायत के मुरली गांव से मोहम्मद हनीफ उद्दीन के पुत्र मोहम्मद इमो उद्दीन को हरिजन एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया है।मिल रही जानकारी के अनुसार वरीय पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर एसआई कृष्ण कुमार एवं पुलिस बल के जवानों को उक्त सफलता हाथ लगी है। ====================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।