जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत पीरनगरा-बेलदौर पथ के समीप स्थित तीन परिवारों का दस घर अग्निकांड में जलकर राख हो गया।मिल रही जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि किसी घर के चूल्हे से उठी चिंगारी के कारण आग लग गई।जब तक लोग संभल पाते,तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।लोगों की चीख- पुकार सुनकर एकत्रित हुए लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की,लेकिन आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका।स्थिति अनियंत्रित देख स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस अग्निकांड की सूचना बेलदौर थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश को दी।थानाध्यक्ष ने त्वरित कदम उठाते हुए अगिनशमन दस्ते को मौका-ए-वारदात पर भेजा।मिनी दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पा लिया।लेकिन तब तक पीरनगरा गांव से बेलदौर जाने वाले पथ से सटे कैलाश यादव,संजय यादव तथा महेश्वरी यादव का घर जलकर स्वाहा हो गया।बताया जा रहा है कि,इस घटना में तीनों भाईयों को करीब दस लाख रुपये की क्षति हुई है।इस अग्निकांड में अपना आशियाना गंवा चुके कैलाश यादव ने बताया कि,25 पैकेट खाद,एक बकरी व 4 बकरी के बच्चे,दो साइकिल, अनाज,होंडा मशीन,स्प्रे मशीन,दो चौकी समेत कीमती सामान जलकर राख हो गए।इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बेलदौर के सीओ सुबोध कुमार ने घटना से संदर्भित पूछताछ की।पंचायत की मुखिया मंजू देवी,सरपंच गजेंद्र राम,पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरुण यादव समेत दर्जनों ग्रामीण ने पीड़ित परिवार को ढ़ाढ़स बंधाया और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।