संविदा कर्मियों की बैठक में लिए गए अहम निर्णय, एक साथ मिलकर वेतनमान के लिए लड़ेंगे लड़ाई,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री ने कहा- एकीकृत होकर संघर्ष करने से ही संविदा कर्मियों की पूरी होगी मुरादें:शास्त्री*
राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
बिहार राज्य संविदा कर्मी महा संघ के खगड़िया ईकाई से जुड़े कर्मियों की बैठक आज रविवार को जिला मुख्यालय स्थित जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित की गई।महासंघ के जिला अध्यक्ष व बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए हुए अपने संबोधन में कहा कि पूर्व आईएएस ए.के.चौधरी कमिटी के रिपोर्ट पर तो सरकार मुहर लगा चुकी है,लेकिन उसमें संविदा कर्मियों के लिए कोई विशेष लाभ की बात नहीं कही गई है।उन्होंने कहा कि कांट्रैक्ट पर बहाल कर्मियों को वेटेज देने की बात सिर्फ लॉलीपॉप है।संविदा कर्मियों का सरकार के द्वारा शोषण किया जा रहा है।सरकार के रवैये से संविदा कर्मियों तथा उनके बच्चे व परिवार का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है।श्री शास्त्री ने अपील करते हुए कहा कि राज्य के सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मी एक मंच पर आएं और एक साथ मिलकर सेवा स्थाईकरण व वेतनमान के लिए लड़ाई लड़ें।उन्होंने कहा कि एकीकृत संघर्ष से ही संविदा कर्मियों की मुरादें पूरी हो सकती है।अन्यथा शोषण की चक्की में यूं हीं पिसाते रहेंगे। ====================================
कार्यपालक सहायक संघ के मीडिया प्रभारी सह महासंघ के संयोजक कृष्ण मुरारी कुमार ने कहा हम सब एकजुट होकर वेतनमान की लड़ाई लड़ेंगे।इधर महासंघ के सह जिला संयोजक संतोष आर्या ने संविदा कर्मी महासंघ की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि एकता के बल पर हम सब वेतनमान की मांग सरकार से मनवाकर रहेंगे। ====================================
बैठक में कार्यपालक सहायक अमित कुमार हिटलर,गौतम कुमार,अभय कुमार,पिन्टू कुमार,सुमन कुमार यादव, मनीष कुमार,नवेश कुमार, गणित कुमार,राजीव कुमार, निलेश कुमार,ललन कुमार देव एवं लेखा सहायक विनीत कुमार आदि महासंघ के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मी उपस्थित थे। ====================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।