खगड़िया प्रखंड अंतर्गत शेखपुरा स्थित मध्य विद्यालय में बाल दिवस के शुभ अवसर पर आठवीं क्लास के बच्चों के बीच नशा मुक्त जागरुकता अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने अपने संबोधन में कहा कि, नशा करने से शारीरिक तौर पर लोग बीमार हो जाते हैं।नशा करने से शारीरिक गिरावट आती है।उन्होंने बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि,बच्चों को अगर नशा के मकड़जाल से दूर रखना चाहते हैं,तो स्वयं नशा मुक्त बनना पड़ेगा।
आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विद्यालय के 20 बच्चों को नशा मुक्त भारत संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर नशा मुक्त भारत अलौली प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश चौधरी,विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र कुमार जवाहर, अभिमन्यु कुमार,अब्दुल कादिर हाशमी,शिक्षिका रीना कुमारी,राजनंदनी,रश्मि सिंह, पूनम रानी तथा विभा रश्मि की मौजूदगी रही।पुरस्कृत होने वाली चांदनी कुमारी, मनीषा कुमारी,खुशी कुमारी, अंजली कुमारी वन,लक्ष्मी कुमारी,रेशम कुमारी,आंचल कुमारी,खुशी कुमारी,अंजली कुमारी,निकिता कुमारी,सूरज कुमार,हिमांशु कुमार,रिशु कुमार,शुभम कुमार,प्रिंस कुमार,सानू आनंद,हर्ष कुमार, ऋतिक रोशन,अनुराग कुमार, सन्नी कुमार एवं निकेश कुमार के साथ-साथ दर्जनों छात्र एवं शिक्षा प्रेमी उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।