बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। सीएसपी संचालक से लूट के एक मामले का पुलिस उद्भेदन भी नहीं कर पाती है कि,दूसरी घटना घटित हो जाती है।इसी कड़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अररिया-पूर्णिया फोरलेन पर रामपुर बजरंगबली चौक से आगे पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप सीएसपी संचालक को लूट का शिकार बनाया है।मिल रही जानकारी के अनुसार,बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर उसके पास से लगभग पांच लाख 10 हजार रुपये लूट लिए।हालांकि गोली लगने के बाद भी सीएसपी संचालक बाइक लेकर अपराधियों के चंगुल में नहीं आने की कोशिश करता रहा,लेकिन बदमाशों ने लगभग एक किलोमीटर तक उसका पीछा कर उससे रुपये लूट लिए।गोली लगने के कारण गंभीर रुप से जख्मी सीएसपी संचालक को इलाज के बाबत अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि,अररिया के नगर थाना अंतर्गत पैकटोला पंचायत के देवरिया गांव निवासी सीएसपी संचालक विक्रम कुमार मंडल अररिया स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पांच लाख 10 हजार की निकासी कर बाइक से घर लौट रहा था।इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा कर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास उस पर गोली चला दी।गोली चलाने के बाद बदमाशों ने उसे रुकने के लिए बोला।लेकिन सीएसपी संचालक विक्रम कुमार विश्वास बाइक लेकर भागता रहा।बदमाशों ने उनका लगभग एक किमी तक पीछा कर उसे रोका और डिक्की में रखे 5लाख 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया।उसके बाद बुरी तरह जख्मी सीएसपी संचालक विक्रम कुमार विश्वास ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने बुरी तरह जख्मी सीएसपी संचालक को सदर अस्पताल पहुंचाया।इधर,घटना की जानकारी मिलते ही लाव लश्कर के साथ सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ पुष्कर कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने जख्मी सीएसपी संचालक से घटना के संदर्भ में जानकारी ली।पुलिस मामले की पड़ताल करते हुए अपराधियों को चिन्हित करने की कोशिश कर रही है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।